आरा में अक्षरा सिंह का जोरदार स्वागत, भीड़ हुई बेकाबू...गाड़ी पर चढ़े लोग, एक्ट्रेस बोलीं- दिल का करेजा निकाल कर रख दी का आरा वाले

भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह रविवार को आरा पहुंचीं। यहां एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आईं अक्षरा का स्वागत देखने लायक था। शिवगंज स्थित एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचीं अक्षरा को देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई।हजारों लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। कुछ युवक कार की छत पर चढ़ गए।  लोग अक्षरा की फोटो-वीडियो लेने के लिए बेताब नजर आए।भीड़ नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने....

आरा में अक्षरा सिंह का जोरदार स्वागत, भीड़ हुई बेकाबू...गाड़ी पर चढ़े लोग, एक्ट्रेस बोलीं- दिल का करेजा निकाल कर रख दी का आरा वाले

भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह रविवार को आरा पहुंचीं। यहां एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आईं अक्षरा का स्वागत देखने लायक था। शिवगंज स्थित एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचीं अक्षरा को देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई।हजारों लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। कुछ युवक कार की छत पर चढ़ गए।  लोग अक्षरा की फोटो-वीडियो लेने के लिए बेताब नजर आए।भीड़ नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन फैंस नहीं माने। अंततः पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद अक्षरा सुरक्षित स्टेज तक पहुंचीं।

आरा जिला उखाड़ दी किला
बता दें कि  काफी देर तक लोग सड़क जाम कर अक्षरा सिंह को देखते रहे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया।शो रुम उद्घाटन के बाद बाहर बने स्टेज पर आकर अक्षरा सिंह ने दर्शकों से हाथ मिलाया और I LOVE YOU आरा बोलकर भीड़ को संबोधित किया। अक्षरा ने कहा, 'आरा जिला उखाड़ दी किला, गोर छूके गोर लाग तानी। आज इतना सुंदर और अच्छा दिन पर आप लोगों से मुलाकात हो रही है। ऐसे हमार दिल एकदम गदगद हो गईल बा। राउर प्यार पाकर, ताली के गड़गड़ाहट सुनाईल दे रहल बा... हमार दिन बन गईल बा।'यहां जितने भी प्यारे प्यारे लोग आए हैं, आप सभी पर हमारा दिल आ गया। अक्षरा ने कहा कि ‘दिल का करेजा निकाल कर रख दी का आरा वाले।

मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं 
इसके बाद अक्षरा ने अपने दर्शकों को 'ऐसे ही प्यार हो जाता है, सपनों में मेरे सताने लगा..धीरे धीरे दिल में सामने लगा....गाना गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।'हाल ही में प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद अक्षरा सिंह के जनसुराज से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। इस पर उन्होंने मीडिया से कहा, 'मुझे जनता का प्यार और समर्थन खूब मिला है, लेकिन अभी मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे एक कलाकार के तौर पर ही देखें।