सड़क नहीं तो वोट नहीं...दरभंगा में सड़क को लेकर जनता का हंगामा, मंत्री अशोक चौधरी बोले-मुझे आपका वोट नहीं चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की जनसभा, रैलियां और कार्यक्रम तेज हो गए हैं। इस दौरान पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं इसमें जनता भी अपनी समस्या को लेकर इन नेताओं के सामने आ रही है, जिस पर कई नेता आक्रोशित भी हो जा रहे हैं।इसी कड़ी में दरभंगा ज़िले के कुशेश्वरस्थान में आयोजित एक जनसभा कार्यक्रम में सड़क की बदहाली ने पूरे माहौल को गर्मा दिया। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री डॉ. अशोक ....

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की जनसभा, रैलियां और कार्यक्रम तेज हो गए हैं। इस दौरान पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं इसमें जनता भी अपनी समस्या को लेकर इन नेताओं के सामने आ रही है, जिस पर कई नेता आक्रोशित भी हो जा रहे हैं।इसी कड़ी में दरभंगा ज़िले के कुशेश्वरस्थान में आयोजित एक जनसभा कार्यक्रम में सड़क की बदहाली ने पूरे माहौल को गर्मा दिया। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री डॉ. अशोक चौधरी तब गुस्से में आ गए, जब स्थानीय लोग हाथों में तख्तियां उठाकर नारे लगाने लगे –“सड़क नहीं तो वोट नहीं”।
मुझे आपका वोट नहीं चाहिए
ग्रामीणों की नाराज़गी सुनकर मंत्री मंच से ही भड़क उठे और भीड़ की ओर इशारा करते हुए कह दिया –“मुझे आपका वोट नहीं चाहिए!”बता दें कि 22 अगस्त को सती घाट हाई स्कूल में हुई इस जनसभा के दौरान, जैसे ही समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने संबोधन शुरू किया, ग्रामीणों ने “शांभवी वापस जाओ” और “रोड नहीं तो वोट नहीं” लिखी तख्तियां लहराकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।वहीं गुस्से से तिलमिलाए मंत्री अशोक चौधरी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया कि इनका फोटो लीजिए और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई कीजिए।
सड़क की दुर्दशा से त्रस्त लोग
स्थानीय लोगों की समस्या है कि बरसात के समय उन्हें जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ती है और इस क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। बरसात में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि लोग हाथ में चप्पल लेकर घुटनों तक पानी और कीचड़ में चलने को मजबूर हो जाते हैं।इन्हीं सभी समस्या के समाधान को लेकर इस ग्रामीण जनसभा में पहुंचे थे।आख़िरकार मंत्री अशोक चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि यह सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन आती है। विभागीय अड़चनों की वजह से काम रुका हुआ है, लेकिन बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।