पटना में पहुंचा 10 करोड़ का भैंसा, CM नितीश भैंसे को देखकर हो गये हैरान

पटना में पहुंचा 10 करोड़ का भैंसा, CM नितीश भैंसे को देखकर हो गये हैरान

PATNA : पटना के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज 10 करोड़ के भैंस को देखा और हो गए हैरान. दरअसल, हरियाणा के पानीपत से पटना पहुंचे मुर्रा नस्ल के भैंसों को देखने के लिए आज पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ हैं. जिसका नाम गोलू 2 है. आज बिहार के मुख्यमंत्री भी इस भैंस को देखने के लिए वेटरिनरी कॉलेज की ग्राउंड में आए और हैरान हो गये.

 

दरअसल, हरियाणा के नरेंद्र सिंह बिहार सरकार के बुलावे पर अपने साथ अपने भैंसे को लेकर पटना आए हैं. आपको बता दे नरेंद्र सिंह पद्मश्री से सम्मानित है. उन्होंने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने भैंसे के बारे में पूरी जानकारी दी, उनका कहना है कि, दो साल से उनका गोलू  कंप्टीशन लड़ रहा है. इसका कोई भी मुकाबला नहीं करता है. इस तरह के भैंसा को मैंने कही नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि, यदि इसे बेच देता को आज पब्लिक के बीच में कैसे लाता. बिहार सरकार ने उन्हें आमंत्रित किया है. इसलिए वे अपने गोलू  को लेकर पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किसान मेला में लेकर हरियाणा से पहुंचे हैं. जिसकी ऊंचाई और वजन को देखकर लोग हैरान रह गये. गोलू का वजन 15 क्विंटल है. हाइट साढ़े 5 फीट और चौड़ाई साढ़े 3 फीट है. अब गोलू की खुराक की बात की जाए तो वह 40 किलो सूखा और हरा चारा खाता है. साथ ही चना और ड्राइ फ्रूट भी इसे दिया जाता है. साथ में 10 किलो गुड़ और दूध और घी दिया जाता है. गोलू के खाने पर नरेंद्र सिंह 40 हजार रूपये महीने खर्च करते हैं.

 

हरियाणा के पानीपत जिले के डिडवारी गांव निवासी पशुपालक नरेंद्र सिंह को जहां से भी बुलावा जाता है. वे अपने गोलू को लेकर पहुंच जाते हैं. इस बार बिहार सरकार की ओर से नरेंद्र सिंह को किसान मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. नीतीश सरकार की ओर से मिले निमंत्रण को स्वीकार किया और हरियाणा के पशुपालक अपने भैंस गोलू को लेकर 19 दिसंबर को ही पटना पहुंच गये थे. 21 दिसंबर को वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो में वे गोलू को लेकर पहुंच गये. जहां गोलू को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU