मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने ट्रैफिक DSP को मारी टक्कर, मचा हड़कंप
राजधानी पटना से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान एक ट्रैफिक DSP को काफिले की ही गाड़ी ने टक्कर मार दी है।चौंकाने वाली बात यह है कि टक्कर मारने वाली गाड़ी स्कॉर्पियो थी, जो मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल थी।घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया..........
राजधानी पटना से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान एक ट्रैफिक DSP को काफिले की ही गाड़ी ने टक्कर मार दी है।चौंकाने वाली बात यह है कि टक्कर मारने वाली गाड़ी स्कॉर्पियो थी, जो मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल थी।घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया और सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया।
ट्रैफिक डीएसपी उसकी चपेट में आ गए
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब पहुंच संगतों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने दीदारगंज क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक दुर्घटना हो गई। ट्रैफिक DSP ड्यूटी पर तैनात थे। राहत की बात यह रही कि घटना के तुरंत बाद घायल अधिकारी को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई।बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी को पीछे की ओर बैक कर रहा था, इसी दौरान पीछे खड़े ट्रैफिक डीएसपी उसकी चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह डीएसपी को संभाला। पुलिसकर्मियों ने पीछे से वाहन पर हाथ मारकर उसे रुकवाया, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।













