तेलंगाना में दिल दहला देने वाला हादसा: बस और टिपर की भिड़ंत में 20 से ज्यादा की मौत, मां की गोद से छिनी 10 महीने की मासूम

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार की सुबह एक ऐसा मंजर दिखा जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार टिपर ट्रक और सरकारी बस की आमने-सामने टक्कर में 20 से ज्यादा लोगों की मौके पर मौत हो गई। बस के परखच्चे उड़ गए, लाशें सीटों पर फंसी रह गईं और सड़क पर चारों तरफ खून और मलबा बिखर गया। इस भयानक हादसे में 13 महिलाएं और एक 10 महीने की बच्ची भी मौत की नींद सो गईं। करीब 22 लोग गंभीर रूप ...

तेलंगाना में दिल दहला देने वाला हादसा: बस और टिपर की भिड़ंत में 20 से ज्यादा की मौत, मां की गोद से छिनी 10 महीने की मासूम

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार की सुबह एक ऐसा मंजर दिखा जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार टिपर ट्रक और सरकारी बस की आमने-सामने टक्कर में 20 से ज्यादा लोगों की मौके पर मौत हो गई। बस के परखच्चे उड़ गए, लाशें सीटों पर फंसी रह गईं और सड़क पर चारों तरफ खून और मलबा बिखर गया। इस भयानक हादसे में 13 महिलाएं और एक 10 महीने की बच्ची भी मौत की नींद सो गईं। करीब 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका पूरा मलबा बस पर जा गिरा — जिसने पलक झपकते ही दर्जनों जिंदगियां निगल लीं।

कैसे हुआ यह क़हर:
सोमवार की सुबह सरकारी बस तंदूर से हैदराबाद की ओर जा रही थी। बस में 72 यात्री सवार थे। तभी तभी गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बस को सामने से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह डैमेज हो गई और डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर यात्रियों पर जा गिरी। इससे कई यात्री दब गए। घटना के दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आए, जिनमें गिट्टी में दबे यात्री मदद के लिए पुकारते दिखे।पुलिस और बचावकर्मी लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे। बचाव दल को शवों को निकालने के लिए बस को काटना पड़ा। तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बस का मलबा हटाया गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ यात्री अपनी सीटों पर जकड़े हुए थे, जिनकी सांसें उसी वक़्त थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों के शरीर पर गंभीर फ्रैक्चर, चेहरे और पेट पर गहरी चोटें हैं। कई लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

सरकार और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे के बाद तेलंगाना सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹7 लाख और घायलों को ₹2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी पीएम राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख
और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बता दें कि परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने चेवेला अस्पताल जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की । वहीं मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि सरकार घायलों को चिकित्सा सहायता व मृतकों के परिवारों को अंतिम संस्कार में सहायता देगी। बता दें कि रंगारेड्डी की यह दुर्घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सड़क पर फैली लापरवाही और तेज रफ्तार का खामियाज़ा है जिसने 20 से अधिक परिवारों को तबाह कर दिया।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर कहा, ''तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस दुर्घटना में कई जानों का नुकसान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।'वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर इस दुर्घटना में हानि पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा,''मैं प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।''

https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1985225771175305403?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1985225771175305403%7Ctwgr%5E408b9f5dd00eaaf4b1027fa4f030daf6ffdb858a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Fnational%2Fmany-died-after-road-accident-occurred-between-tgsrtc-bus-and-truck-in-rangareddy-2025-11-03-1173358