तेज प्रताप यादव के नाम पर 3.56 लाख का बिजली बिल, 3 साल से बकाया के बावजूद कनेक्शन चालू, विभाग बोला-किसी को छूट नहीं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के बेऊर स्थित निजी आवास के बिजली कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप के घर का बिजली कनेक्शन पिछले तीन साल से बकाया बिल होने के बावजूद चालू है। विभागीय रिकॉर्ड में दर्ज बकाया राशि 3 लाख 56 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।बिजली विभाग के दस्तावेजों के मुताबिक, तेज प्रताप यादव.....

तेज प्रताप यादव के नाम पर 3.56 लाख का बिजली बिल, 3 साल से बकाया के बावजूद कनेक्शन चालू, विभाग बोला-किसी को छूट नहीं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के बेऊर स्थित निजी आवास के बिजली कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप के घर का बिजली कनेक्शन पिछले तीन साल से बकाया बिल होने के बावजूद चालू है। विभागीय रिकॉर्ड में दर्ज बकाया राशि 3 लाख 56 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।बिजली विभाग के दस्तावेजों के मुताबिक, तेज प्रताप यादव के घरेलू कनेक्शन पर जुलाई 2022 में आखिरी बार भुगतान किया गया था। उसके बाद से हर महीने के बिल और उन पर लगने वाला ब्याज मिलाकर बकाया रकम लगातार बढ़ती चली गई। बताया जा रहा है कि इस घर में औसतन 500 यूनिट प्रति माह बिजली की खपत दर्ज होती है।

VIP कनेक्शन पर नियम लागू क्यों नहीं?
बिहार बिजली विभाग के नियमों के अनुसार 25 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर 7 दिनों के भीतर नोटिस भेजकर कनेक्शन काटना अनिवार्य है। राज्यभर में हर साल लाखों उपभोक्ताओं के कनेक्शन इसी नियम के तहत काटे जाते हैं, लेकिन तेज प्रताप यादव के मामले में कार्रवाई न होने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दबाव या विभागीय देरी इसकी वजह हो सकती है।बिजली विभाग के अनुसार तेज प्रताप यादव का यह कनेक्शन 2018 से सक्रिय है, लेकिन 2022 के बाद कोई भुगतान जमा नहीं कराया गया

बिजली विभाग तैयार कर रहा नोटिस
बिजली विभाग ने अब तेज प्रताप यादव के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।नियमों के अनुसार उन्हें 15 दिनों के भीतर 3.56 लाख रुपये चुकाने,
या किस्तों में भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का विकल्प दिया जाएगा। निर्धारित समय में भुगतान नहीं करने पर विभाग उनका कनेक्शन काट सकता है।इस घटना ने बिजली विभाग की वसूली प्रक्रिया की सच्चाई उजागर कर दी है। पूरे बिहार में 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक बिजली बकाया लंबित है, लेकिन VIP उपभोक्ताओं पर कार्रवाई धीमी रहने की शिकायत लगातार उठती रही है।हालांकि तेज प्रताप यादव की ओर से अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।