तेजस्वी यादव को ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं, जच्चा-बच्चा को देखने के लिए पहुंची अस्पताल,कहा- ये बच्चा शुभकामनाएं लेकर आया है
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न की प्राप्ती हुई है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है । तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज हमारे घर में बेटा हुआ है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं..

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न की प्राप्ती हुई है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है । तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज हमारे घर में बेटा हुआ है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।'लालू परिवार में नए सदस्य के आने से खुशी का माहौल है। लोग तेजस्वी यादव और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं।
सभी बहुत खुश हैं-ममता बनर्जी
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मंगलवार को जच्चा-बच्चा को देखने के लिए अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने अस्पताल में पूरे परिवार से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं दीं। ममता बनर्जी ने कहा कि तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह बहुत खुशी का पल है। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी यहां आयीं हैं। उनसे भी मुलाकात हुई। सभी बहुत खुश हैं।
ये बच्चा शुभकामनाएं लेकर आया है-ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ये बच्चा शुभकामनाएं लेकर आया है। उन्होंने कहा, तेजस्वी ने कल रात को मुझे सूचना दी थी कि आज सुबह उसकी पत्नी को डिलीवरी होने वाला है। मुझे नहीं मालूम था कि इसकी पत्नी 6 महीने से कोलकाता में है। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 9 महीने से... तेजस्वी के इतना कहते ही सबके चेहरे पर मुस्कान तैर गयी। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने उन्हें सुबह 6:14 बजे मैसेज किया। मैंने इसको 6:16 बजे रिप्लाई किया। इसके परिवार में सुख-शांति आती है, तो हम सब बहुत खुश हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की पत्नी बहुत अच्छी है। बच्चा भी देखने में सुंदर है।
मैं सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूँ- तेजस्वी
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा, हम सभी बहुत खुश हैं कि हमारे परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। मैं सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूँ, खासतौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का, जिन्होंने हमें दिल से शुभकामनाएं दीं। आज भगवान हनुमान का दिन है और मैं स्वयं हनुमान जी का भक्त हूं