शराबबंदी वाले बिहार में घोड़े कर रहे शराब की तस्करी, चार कार्टून अंग्रेजी दारू के साथ पुलिस ने पकड़ा

बिहार राज्यमें शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। इसी कड़ी में बेतिया से एक खबर सामने आई है जहां इंसान के साथ जानवर भी शराब तस्करी में शामिल हो गए हैं। बेतिया में शराब तस्करी में दो घोड़े फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। यूपी से दियारा के रास्ते शराब लेकर बिहार पहुंचने के बाद पुलिस ने यह..

शराबबंदी वाले बिहार में घोड़े कर रहे शराब की तस्करी, चार कार्टून अंग्रेजी दारू के साथ पुलिस ने पकड़ा

बिहार राज्यमें शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। इसी कड़ी में बेतिया से एक खबर सामने आई है जहां इंसान के साथ जानवर भी शराब तस्करी में शामिल हो गए हैं। बेतिया में शराब तस्करी में दो घोड़े फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। यूपी से दियारा के रास्ते शराब लेकर बिहार पहुंचने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। नौतन थाना की पुलिस ने घोड़ा के माध्यम से यूपी से शराब तस्करी का खुलासा किया है।  घोड़े को पुलिस ने चार कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। गंडक दियारा के रास्ते घोड़ा शराब लेकर बिहार पहुंचा था। 

शराब तस्करी के एक नए और अनोखे तरीके को ढूंढ निकाला

बता दें कि आए दिन शराब तस्करी के लिए नए नए तरीकें ढूंढने वाले शराब तस्करों ने शराब तस्करी के एक नए और अनोखे तरीके को ढूंढ निकाला है। घोड़े को पहले रास्ते की ट्रेनिंग दी जाती है फिर उसको शराब तस्करी के लिए छोड़ दिया जाता। नौतन के थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस तस्करी के तरीके का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार यूपी से घोड़े पर शराब की पेटी को लाद कर लाया जा रहा था। हालांकि, कोई तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा। बताया तो यह भी जा रहा है कि कुछ घोड़े नदी को पार कर निकल चुके थे।

घोड़े से करवाया जा रहा तस्करी

बिहार से लगे यूपी के सीमावर्ती गांवों में घोड़ों को खरीदा जा रहा है। घोड़े दिन के उजाले में दरवाजे की शोभा बढ़ाते हैं और रात के अंधेरे में इनसे शराब तस्करी कराया जाता है। पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर इनकी कुंडली खंगाल रही है।  एसपी डॉ शौर्य सुमन के मुताबिक पुलिस सीमावर्ती इलाकों में लगातार तस्करी को लेकर पैनी नज़र रखे हुए हैं। गौरतलब हो कि 11 मार्च, 2025  की रात भी नौतन थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी इसी दौरान गंडक नदी के किनारे कुछ घोड़े दिखे। पुलिस पहुंची तो देखा कि घोड़े पर शराब के कार्टन थे। घोड़े पर शराब की पेटी लदा देख पुलिस के होश उड़ गए। घोड़े की पीठ पर चार पेटी विदेशी शराब के कार्टन लदे थे।