पीएम मोदी का दो दिवसीय बिहार दौरा, पटना में होगा भव्य रोड शो, 20 जून को देंगे राज्य को सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे पटना हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट पर बनने वाले यात्री टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। गुरुवार की शाम वे पटना एयरपोर्ट से वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी का यह रोड शो 45 मिनट का होगा। पीएम के रोड ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे पटना हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट पर बनने वाले यात्री टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। गुरुवार की शाम वे पटना एयरपोर्ट से वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी का यह रोड शो 45 मिनट का होगा। पीएम के रोड शो को लेकर शहर की सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।29 मई की शाम प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, 30 मई को वे बिक्रमगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
दूसरी बार बिहार आ रहे पीएम मोदी
पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार बिहार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। प्रधानमंत्री के रोड-शो को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। शहर में 200 मजिस्ट्रेट के साथ 3 हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। शहर की यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पटना पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। मंगलवार को एनएसजी की टीम जिला प्रशासन के साथ बैठक करेगी और स्थल निरीक्षण भी करेगी।
टर्मिनल भवन का निरीक्षण का करेंगे
अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार की शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। लगभग आधा घंटे तक वे पटना हवाई अड्डा के टर्मिनल भवन का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। शाम छह बजे वे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से आरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, डुमरा पुलिस चौकी, सरदार पटेल भवन, विश्वेश्वरैया भवन होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेंगे।
राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे
इसके बाद शाम 7 बजे के बाद उनके भाजपा कार्यालय पहुंचने की उम्मीद है।यहां भाजपा नेताओं के साथ प्रधानमंत्री बैठक करेंगे।भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक करने के बाद वे रात आठ बजे के करीब राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। दूसरे दिन शुक्रवार को वे पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रोहतास जिले के बिक्रमगंज के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। दोपहार एक बजे वे बिक्रमगंज से पटना लौटेंगे। उसी दिन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
पीेएम 20 जून को फिर बिहार की धरती पर आएंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पटना में पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पटना में 32 जगहों पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्टेज बने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री 20 जून को फिर बिहार की धरती पर आएंगे और राज्य को सौगात देंगे।