बिहार में 108 DSP और 2 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर,राजीव रंजन और विशाल शर्मा को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

बिहार में 5 साल बाद एक बार फिर से चुनावी रणभेरी बजने वाली है। ऐसे में सरकार के स्तर पर विभिन्न विभागों में अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी की गई सूची में 108 DSP स्तर तो दो आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है।

बिहार में 108 DSP और 2 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर,राजीव रंजन और विशाल शर्मा को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
IPS officers transferred

बिहार में  5 साल बाद  एक बार फिर से चुनावी रणभेरी बजने वाली है। ऐसे में सरकार के स्तर पर विभिन्न विभागों में अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी की गई सूची में 108 DSP स्तर तो दो आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है। सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन जो कि गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा को नई जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें पटना का लॉ एंड ऑर्डर एसपी बनाया गया है तो  वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर तैनात किया है। वह पहले सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) के पद पर तैनात थे। बता दें कि गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है