Congress को झटका, पूर्व प्रवक्ता कुंतल कृष्ण BJP में शामिल
Congress को झटका, पूर्व प्रवक्ता कुंतल कृष्ण BJP में शामिल
पटना में सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित मिलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह में शीला सिंह कुशवाहा, कुंतल कृष्ण, कौशल वर्मा, अमित कु० सिंह, अमरेंद्र कुमार, प्रसुन कुमार उर्फ टींकु समेत सैंकड़ों सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। सभी नवागन्तुकों का पार्टी में उन्होंने हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया।
चौधरी ने कहा कि भाजपा सारे समाज को एक साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करती है और जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे समाज के लिए एवं हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कार्य किया है। इससे प्रभावित होकर सभी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मात्र अब कठपुतली मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं। जिस सपने को लेकर नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए उसका अधिकार भी जदयू ने उनसे छीन लिया। नीतीश कुमार किसी के नहीं है और 2024 व 2025 में जदयू का खाता नहीं खुलने वाला है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहारी अस्मिता की रक्षा के लिए भाजपा "नीतीश मुक्त" बिहार बनाएगी। 2024 में जदयू आंशिक रूप से एवं 2025 में पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा। वहीं 23 जून को होने वाली विपक्षी बैठक को लेकर चौधरी ने कहा कि बैठक में सब आएंगे तो मुख्यमंत्री उन्हें लिट्टी चोखा खिलाएं। जरूरत पड़ेगा तो हम लोग भी बिहारी व्यंजन पहुंचाएंगे। आखिरकार बिहार के अस्मिता का सवाल है।