बिहार चुनाव से पहले धार्मिक रंग में रंगे लालू यादव,उर्स के मौके पर दरगाह में मांगी दुआ
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। दोनों प्रमुख दलों के नेता हर क्षेत्र में जनसमर्थन जुटाने में जुटे हैं और किसी भी अवसर को अपने मतदाताओं के साथ जुड़ने के लिए हाथ से नहीं जाने दे रहे।ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने उर्स के मौके पर पटना हाईकोर्ट दरगाह का दौरा किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “उर्स के मुबारक मौके पर पटना हाईकोर्ट दरगाह में चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-....

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। दोनों प्रमुख दलों के नेता हर क्षेत्र में जनसमर्थन जुटाने में जुटे हैं और किसी भी अवसर को अपने मतदाताओं के साथ जुड़ने के लिए हाथ से नहीं जाने दे रहे।ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने उर्स के मौके पर पटना हाईकोर्ट दरगाह का दौरा किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “उर्स के मुबारक मौके पर पटना हाईकोर्ट दरगाह में चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-जोल, प्रेम, शांति, तरक्की और सद्भाव के लिए दुआ मांगी।”
लालू यादव धार्मिक रंग में दिखाई दिए
इस दौरान लालू यादव धार्मिक रंग में दिखाई दिए। उन्होंने सिर पर टोपी और गले में हरा-सफेद चौकड़ी गमछा पहना। उनके साथ परिवार भी मौजूद था। दुआ के दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।बता दें कि हमेशा से आरजेडी अपने एम-वाय यानी मुस्लिम यादव वोट बैंक को साधने के लिए जानी जाती रही है। ऐसे में अब लालू यादव का एक्टिव होना जनसमर्थन को मजबूत करने का इशारा है।
सपरिवार पहुंचे थे गयाजी
गौरतलब हो कि मंगलवार को लालू सपरिवार गयाजी पहुंच थे।पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मंगलवार को गयाजी के विष्णुपद मंदिर पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी राबडी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बहू राज श्री भी पहुंचीं। गयाजी आने के बाद लालू यादव ने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की। उसके बाद विष्णुपद मंदिर के पास अपने पितरों को मोक्ष और उद्धार की कामना करते हुए पिंडदान और तर्पण किया था।