राजद ने मनाया अपना 27 वां स्थापना दिवस, राजद सुप्रीमों लालू यादव खूब बरसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर

राजद ने मनाया अपना 27 वां स्थापना दिवस,  राजद सुप्रीमों लालू यादव खूब बरसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर

पटना डेस्क : आज राष्ट्रीय जनता दल का 27 वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय में मनाया गया. 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की गई थी. तब से लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ही हैं. स्थापना दिवस को लेकर राजद कार्यालय को सजाया गया. हर चौक-चौराहे पर पोस्टर लगाए गए. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल रहे.

 

लालू यादव ने इस दौरान सबसे पहले झंडोत्तोलन किया. उसके बाद लालू यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान लालू ने केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला. लालू यादव ने कहा कि, बीजेपी हमारे भाईचारे को रौंद रहा है. प्रेम भावना से रहने वालों के बीच नफरत फैला रहा है. संविधान खतरे में है. 

इसके अलावा लालू यादव ने तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा आज उनको जो करना है कर ले. कल उनकी सरकार जाएगी तब क्या करेंगे. आज जिसको जो मन में आए वह करें मुकदमा करना है तो करें. वहीं लालू यादव ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि, "तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल. मुकदमा,मुकदमा मुकदमा करो सिर्फ यही हो रहा है। 2024 में उखाड़ फेकेंगे नरेंद्र मोदी सोच लो".

वहीं, लालू यादव ने एनसीपी में टूट को लेकर भी भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया. लालू यादव ने कहा कि, हमें हमने विपक्षी एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाया था. हम लोग एकजुट हो रहे हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं. आज देश में बड़े पैमाने पर नेताओं की खरीद बिक्री चल रही है. यह चीज बिहार में नहीं होने वाला है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक