16 अप्रैल को गया में गरजेंगे पीएम मोदी, मांझी के पक्ष में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

16 अप्रैल को गया में गरजेंगे पीएम मोदी, मांझी के पक्ष में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

GAYA : 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा और एनडीए ने 400 का नारा लगाया है. उनका दावा है कि, इस बार लोकसभा में वो 400 सीट जीतेंगे. इसी को सुनिश्चित करने के लिए एनडीए और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इस बार झोंक दिया है. बात कर ले, बिहार की राजनीति की तो पहले चरण में चुनाव में बिहार के जमुई नवादा और गया में होने वाला है. इसको लेकर ताबड़तोड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

 


इसी का नतीजा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज 7 दिनों के अंदर पीएम मोदी ने बिहार में दो चुनावी सभा को संबोधित किया है और अब 15 दिन के भीतर तीसरी बार चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए 16 अप्रैल को हो गया आने वाले हैं. जहां एनडीए के साझा उम्मीदवार जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा कर लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.


इस बात की जानकारी खुद जीतन राम मांझी ने दिया है. गया से एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कुशवाहा समाज की हुई बैठक में खुले मंच में कहा कि, आगामी 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी गया आएंगे. मांझी ने कहा कि, रविवार को नवादा जाने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से गया एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि, हम गया भी आ रहे हैं. ये बात सुनकर हम बहुत खुश हुए. हमने भी उन्हें कहा कि आपका स्वागत है.