BJP ऑफिस के बाहर, पटना में कंप्यूटर टीचर्स का हंगामा, स्कूल से निकाले जाने का कर रहे विरोध
PATNA : राजधानी पटना में आज कंप्यूटर टीचर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में आईसीटी इंस्ट्रक्टर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए. इन टीचरों को खदेड़ दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन पर आमादा हो गए. कंप्यूटर टीचर का कहना है कि, 5 साल के लिए अलग-अलग एजेंसियों द्वारा स्कूलों में बहाली हुई थी और 6 महीने बाद ही उनको स्कूलों से निकाला जा रहा है और ना ही वेतन मिला है. इसके विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा.
कंप्यूटर टीचर्स का कहना है कि, अगर उनकी बात सरकार ने नहीं सुनी और मांगें पूरी नहीं हुईं, तो लड़ाई आर-पार की होगी. वही, विरोध प्रदर्शन के दौरान कई अभ्यर्थियों को चोट लगी है. मालूम हो कि, कई स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर टीचर्स से शिक्षा विभाग ने सेवा लेने ले मना कर दिया है. वहीं, बिहार शिक्षक भर्ती के पहले चरण में करीब 6 हजार से ज्यादा कंप्यूटर शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योगदान कर चुके हैं. वहीं, शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में भी सैकड़ों कंप्यूटर शिक्षकों ने स्कूलों में योगदान दिया था. जिसके बाद तमाम एजेंसियों के जरिए स्कूलों को उपलब्ध कराए गए. कंप्यूटर टीचर्स से काम न लेने का निर्णय लिया गया है. जिसके विरोध में अभ्यर्थी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU