अनंत सिंह अभी जेल में ही रहेंगे, करना होगा अभी इंतजार, गृह विभाग से नहीं मिली मंजूरी

अनंत सिंह अभी जेल में ही रहेंगे, करना होगा अभी इंतजार,  गृह विभाग से नहीं मिली मंजूरी

PATNA : अनंत सिंह आज जेल से नहीं निकाल पाएंगे. ये खबर सुनते ही उनके समर्थकों के बीच में मायूसी छा गई है. आज अनंत सिंह जेल से निकलने की खबर थी. इस कारण से उनके पैतृक गांव लदमा को पूरी तरीके से सजाया गया और लोग उनका स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन आज वो जेल से बाहर नहीं निकाल पाएंगे. जिससे उनके गांव में मायूसी का आलम है.

 

आपको बता दे, मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने का हवाला देकर जेल अधीक्षक से 15 दिनो की पैरोल मांगी है. जिसको लेकर चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के बीच अनंत सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आ सकते हैं. हालांकि, अभी जेल से बाहर आने के लिए उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा. 30 अप्रैल को अनंत सिंह को 15 दिन की पैरोल मिली थी और आज छोटे सरकार को जेल से बाहर आना था, लेकिन जानकारी मिल रही है की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अनंत सिंह आज जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. अभी जेल से बाहर आने के लिए उन्हें एक दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. इस बात को लेकर उनके गांव लदमा में लोग उत्साहित थे लेकिन अब उनको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

 

अनंत सिंह के पैतृत आवास लदमा से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिलने के मामले में दोषी पाते हुए कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी. 2 साल से अधिक की सजा होने के कारण उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी. जिसके बाद आरजेडी ने मोकामा उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था.

REPORT - KUMAR DEVANSHU