JAP सुप्रीमो उतर गए सड़क पर कहा , डोमिसाइल नीति को खत्म करना राजनीतिक रूप से घातक है

JAP सुप्रीमो उतर गए सड़क पर कहा , डोमिसाइल नीति को खत्म करना राजनीतिक रूप से घातक है

पटना डेस्क : बिहार में डोमिसाइल नीति को लागू करने को लेकर लगातार आंदोलन हो रहे हैं छात्र संगठनों के साथ-साथ अब राजनीतिक दलों के द्वारा भी डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा जा रहा है जाप पार्टी के द्वारा आज गर्दनीबाग में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया गया वहीं जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि डोमिसाइल नीति को लागू करना राज्य के हित में है मुख्यमंत्री और महागठबंधन की सरकार इस पर विचार करें.

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग राजद के पास है ऐसे में लालू प्रसाद यादव को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यह भी कहा कि डोमिसाइल नीति को खत्म करना राजनीतिक रूप से घातक है. और बिहार शिक्षा विभाग के अधिकारी केके पाठक के द्वारा निकाले जा रहे फरमान पर भी पूर्व सांसद पप्पू यादव ने निशाना साधा कहा केके पाठक संविधान से ऊपर नहीं है और उन्हें संविधान के दायरे में रहकर ही काम करना चाहिए. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यह भी कहा कि नौकरशाह सरकार पर हावी हो रहा है और यह ठीक नहीं है।

रिपोर्ट : कुमार कौशिक