बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप ने चुनाव चिन्ह का कर दिया ऐलान!, X पर शेयर किया पार्टी पोस्टर, गांधी-कर्पूरी की फोटो..लालू-राबड़ी गायब

बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आखिरकार अपनी नई पार्टी के चुनाव चिन्ह का ऐलान कर दिया है। उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल को ब्लैक बोर्ड का चुनाव चिन्ह मिला है।इस साल अगस्त में पार्टी को मान्यता मिलने के बाद तेज प्रताप यादव ने अब राजनीति में स्वतंत्र रास्ता अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी युवाओं, किसानों और गरीबों के हक के लिए लड़ेगी और बिहार में सम्पूर्ण बदलाव...

बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप ने चुनाव चिन्ह का कर दिया ऐलान!, X पर शेयर किया पार्टी पोस्टर, गांधी-कर्पूरी की फोटो..लालू-राबड़ी गायब

बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आखिरकार अपनी नई पार्टी के चुनाव चिन्ह का ऐलान कर दिया है। उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल को ब्लैक बोर्ड का चुनाव चिन्ह मिला है।इस साल अगस्त में पार्टी को मान्यता मिलने के बाद तेज प्रताप यादव ने अब राजनीति में स्वतंत्र रास्ता अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी युवाओं, किसानों और गरीबों के हक के लिए लड़ेगी और बिहार में सम्पूर्ण बदलाव लाने का लक्ष्य रखती है।

तेज प्रताप यादव ने लिखा..
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा -हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है।हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। बता दें कि इस कदम से आरजेडी के भीतर खलबली मच गई है, क्योंकि तेजस्वी यादव पहले से ही बिहार में विपक्ष के बड़े चेहरे के तौर पर सक्रिय हैं।

https://x.com/TejYadav14/status/1971316144201199667?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1971316144201199667%7Ctwgr%5E6eb4d1d69a13fe65e039f710ddf9b2a27b751db5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbihar%2Fpatna-bihar-chunav-tej-pratap-yadav-new-party-janshakti-janta-dal-challenges-tejashwi-yadav-9667655.html

आरजेडी में खलबली
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह कदम सीधे तौर पर तेजस्वी यादव के लिए चुनौती है। परिवार और पार्टी दोनों में  तनाव और बढ़ सकता है। अब यह देखने वाली बात है कि तेज प्रताप यादव की नई पार्टी को कितना जनसमर्थन मिलता है और यह बिहार विधानसभा चुनाव में किस तरह की राजनीतिक हलचल पैदा करती है। बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो के बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने X हैंडल पर पार्टी का पोस्टर शेयर किया है।वो इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। खास बात ये है कि, तेजप्रताप की पार्टी के पोस्टर में महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया और जेपी नारायण की तस्वीर है, लेकिन पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी की तस्वीर नहीं है।