पटना के चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर के जरिए राजद सुप्रीमो पर जोरदार हमला, 10 मार्च 1990 का जिक्र, लिखा- भूलेगा नहीं बिहार.. वो काला दिन ...

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। वहीं सत्ता पक्ष के निशाने पर RJD सुप्रीमो लालू यादव भी हैं। पटना की सड़कों पर लालू यादव से जुड़ा एक पोस्टर चर्चे में है।

पटना के चौक-चौराहों पर  लगे पोस्टर के जरिए राजद सुप्रीमो पर जोरदार हमला, 10 मार्च 1990 का जिक्र, लिखा- भूलेगा नहीं बिहार.. वो काला दिन ...
LALU YADAV

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। वहीं सत्ता पक्ष के निशाने पर RJD सुप्रीमो लालू यादव भी हैं। एकतरफ जहां सत्ता में बैठे नेता लालू-राबड़ी शासनकाल की याद लोगों को जोरों शोरों से दिलाते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना की सड़कों पर लालू यादव से जुड़ा एक पोस्टर चर्चे में है।

पोस्टर का बैकग्राउंड का रंग काला

बता दें कि पटना की सड़कों पर जो पोस्टर लगाए गए हैं उस पोस्टर का बैकग्राउंड का रंग काला रखा गया है। इस पोस्टर में लिखा है- ‘भूलेगा नहीं बिहार… मार्च का वो काला दिन जब बिहार की जनता का ढोल बजाने को लिया था शपथ..’ वहीं दूसरे पोस्टर में 10 मार्च के दिन को चारा घोटाला मामले से जोड़कर तंज कसा गया है। 

लालू यादव की यह पुरानी तस्वीर लगती है

बता दें कि पटना की सड़कों पर जो पोस्टर लगाए गए हैं उस पोस्टर पर लालू यादव की जो फोटो है जिसमें वो ढोल बजाते दिख रहे हैं। दरअसल, लालू यादव की यह पुरानी तस्वीर लगती है जब वो होली में ढोल बजाकर अपने अंदाज में होली सबके साथ खेलते थे।

10 मार्च 1990 को पहली बार लालू यादव बिहार के मुख्यमत्री बने थे

गौर तलब हो कि 10 मार्च 1990 को पहली बार लालू यादव बिहार के मुख्यमत्री बने थे। उनपर तंज कसते हुए ये पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि पोस्टर किसने लगाया है इसके बारे में किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन इस पोस्टर के जरिए लालू यादव को घेरने की पूरी कोशिश जरूर की गयी है।