BJP ने "मोदी की गारंटी" नाम से अपना संकल्प पत्र किया जारी, जाने किसके लिए क्या वादे?
DESK : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आज रविवार को BJP ने अपनी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसका नाम रखा गया है 'मोदी की गारंटी' दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद हैं. भाजपा घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि, इस घोषणा पत्र का हर संकल्प मोदी की गारंटी से युक्त है. भारत में इसे 24 कैरेट सोने जैसी खरी मानी जाती है. संकल्प पत्र दुनिया के राजनीतिक दलों के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड है. इसके अलावा महिला-गरीबों और युवाओं के उत्थान पर फोकस किया गया है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि, इस घोषणा पत्र में हर विषय की 360 डिग्री एनालिसिस करने के बाद 24 ग्रुप्स में विषय को बांटा है. 10 सोशल ग्रुप्स में गरीब, युवा, मध्यम वर्ग, मछुआरे, वंचित वर्ग, सीनियर सिटिजन, पिछड़े-कमजोर वर्ग शामिल है गवर्नेंस को 14 सेक्टर में बांटा. भारत के अन्य देशों से संबंध, आंतरिक और बाहरी सुरक्षा, समृद्ध भारत, ईज ऑफ लिविंग, विरासत का विकास, गुड गवर्नेंस, सुशासन, स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टर्स का विकास, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी और पर्यावरण को रखा है.
पीएम मोदी ने कहा, 'पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है. इसका एक बड़ा कारण है. 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है. भाजपा ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ - युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. हमारा फोकस dignity of life पर, quality of lives और निवेश से नौकरी पर है. मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो।'
REPORT - KUMAR DEVANSHU