बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा - "हमारे लोग भी अल-बल बोलते रहते है" अपने ही लोग CM नीतीश का नाम नहीं लेते
PATNA : आज बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने अपने ही लोगों के बारे में ऐसी बात कह दी जो चर्चा का विषय बन गया है. आपको बता दे, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ऊर्जा प्रक्षेत्र की करीब 14 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहार वासियों को दिया. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1.12 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की शुरुआत होगी. इसको लेकर पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
जहां मंच से अपने संबोधन में ऊर्जा विभाग के मंत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की, मंत्री ने कहा कि, आज ऊर्जा विभाग कितना अच्छा काम कर रहा है. इसकी चर्चा होनी चाहिए. सीएम नीतीश के निर्देश में हर तरफ विकास हुआ लेकिन, आजकल भाषण में नीतीश कुमार की चर्चा नहीं होती है. आजकल तो अपने लोग भी अल-बल बोलते रहते हैं. काम कम करते हैं और अल-बल अधिक बोलते हैं. इसके बाद भी ऊर्जा मंत्री ने अपने जीएसटी वाले अनुभव का जिक्र किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हर घर बिजली योजना की उपलब्धि के बारे में भी बताया.
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि, मुझे याद है एक दिन प्रत्य अमृत ने मुझे कॉल किया और कहा कि सर आप जल्दी सो जाते हैं. आज थोड़ा लेट सोएगा. इसके बाद उस समय के कैबिनेट सेक्रेटरी पीके सिन्हा ने 9:30 बजे फोन किया. छाती चौड़ा हो गया. जब उन्होंने कहा कि, पहले कहा जाता था फॉलो तमिलनाडु, फॉलो महाराष्ट्र, फॉलो कर्नाटक और अब बिहार को बोला जाता है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU