वक्फ पर घिरने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटे सीएम नीतीश,पहुंचे हज भवन, हज यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का लिया जायजा
वक्फ बिल के पास हो जाने के बाद मुस्लिम संगठनों द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर सवाल खड़े करने के बाद नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं। अल्पसंख्यक वोटबैंक में हुए दरार को पाटने के लिए नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश आज अचानक से राजधानी के पटना स्थित हज भवन पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद सीएम नीतीश ने आलाधिकारियों के साथ हज भवन का निरीक्षण किया।..

वक्फ बिल के पास हो जाने के बाद मुस्लिम संगठनों द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर सवाल खड़े करने के बाद नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं। अल्पसंख्यक वोटबैंक में हुए दरार को पाटने के लिए नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश आज अचानक से राजधानी के पटना स्थित हज भवन पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद सीएम नीतीश ने आलाधिकारियों के साथ हज भवन का निरीक्षण किया। हज यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का जायजा लिया।
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया निर्देश
बता दें कि नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हज पर जाने वाले हज यात्रियों के सभी सुविधाओं का ख्याल रखें। किसी भी चीज की कमी न होने दें। सरकार की तरफ से जो भी व्यवस्थाएं दी जानी है, उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो. सोहैल सहित अन्य वरिय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुस्लिम संगठनों ने खुलकर विरोध जताया
गौरतलब हो कि वक्फ बिल का लोकसभा और राज्यसभा में जदयू द्वारा समर्थन किए जाने के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने खुलकर विरोध जताया। इमारतें सरिया ने विरुद्ध जताते हुए इसे मुसलमान के खिलाफ बताया था।जदयू के ही पूर्व मंत्री और इधर-उधर शरिया के चेयरपर्सन गुलाम रसूल बलयावी ने विरोध जताते हुए परिणाम भुगतने की भी बात कह डाली थी। जदयू के एमएलसी गुलाम गौस ने भी वक्त बिल के समर्थन करने पर खुलकर विरोध जताया था।