आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर भड़के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बोले-बिहार को सिर्फ लूटा..अब जनता तय करेंगी
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं।सियासी दल पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच जाने के लिए तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।वहीं बिहार चुनाव को देखते हुए सियासी दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू..

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं।सियासी दल पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच जाने के लिए तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।वहीं बिहार चुनाव को देखते हुए सियासी दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को लंबे समय तक बिहार में काम करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने बिहार को सिर्फ लूटा। बिहार के विकास को रोकने की कोशिश की गई। 15 साल तक कोई विश्वविद्यालय नहीं बना, कोई मेडिकल कॉलेज नहीं बना।
अब जनता तय करेंगी-सम्राट चौधरी
उन्होंने कहा कि गरीबों तक सुविधा नहीं पहुंचा। गांवों में सड़क, बिजली, पानी नहीं पहुंचा। जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ लालू यादव औ उनका परिवार जिम्मेदार है। सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता अब लालू परिवार को मौका नहीं दे सकती है। नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काम किया है। श्रीबाबू के बाद बिहार के विकास की गति को चौतरफा बढ़ाने का काम नीतीश कुमार ने किया है, ऐसे में अब जनता तय करेंगी।