दीपा मांझी ने तेज प्रताप की तस्वीरों के साथ साइकिल से गिरने का वीडियो किया शेयर,कहा-हवा की तरह कहीं टिकते नहीं..बस बहते रहते हैं अपनी ही रौ में
एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव व आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के एक पोस्ट को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा है। तेजप्रताप ने कहा था कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, पाकिस्तान से टक्कर लेते उनकी जान भी चली गयी तो धन्य हो जाएंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम..

एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव व आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के एक पोस्ट को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा है। तेजप्रताप ने कहा था कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, पाकिस्तान से टक्कर लेते उनकी जान भी चली गयी तो धन्य हो जाएंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की विधायक बहू दीपा मांझी ने फिर बड़ा हमला किया है।
दीपा मांझी लगातार उन पर निशाना साध रही हैं
बता दें कि पिछले 2 दिनों से RJD नेता तेजप्रताप यादव लगातार वायुसेना की वर्दी में अपनी फोटो शेयर करते हुए बॉर्डर पर जाने की परमिशन मांग रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीपा मांझी लगातार उन पर निशाना साध रही हैं। शनिवार को उन्होंने तेजप्रताप यादव का साइकिल से गिरते वीडियो शेयर किया और पूछा- तेजू भइया आप साइकिल से गिर जाते हैं, फाइटर प्लेन कैसे उड़ाएंगे।उन्होंने लिखा है तेज प्रताप इतना रंग बदलते हैं कि उनसे बहुरूपिया भी शरमा जाएगा। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एमएलए ने सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है।
तेजू भैया बहुरूपिया को भी शर्मा देते हैं-दीपा मांझी
दीपा मांझी ने X पर लिखा-अपने तेजू भैया बहुरूपिया को भी शर्मा देते हैं। रूप-रंग बदलने में गिरगिट को भी मात देते हैं। वे मौसम के हिसाब से ख्वाहिश बदलते हैं, रूप धरते हैं। सावन में शंकर बन जाते हैं तो भादो में कृष्ण कन्हैया। कभी जलेबी छानने की कला दिखाते हैं, तो कभी गिरते-पड़ते साइक्लिंग व घुड़सवारी करते नजर आते हैं। कभी सेना बनाते दिखते हैं, तो कभी चापाकल पर अर्धनग्न स्नान से सुर्खियां बटोरते हैं। कभी रासलीला, तो कभी 'चल अकेला' की तर्ज पर अलग ही रंग में दिखाई देते हैं। फिलहाल, देश सेवा के जुनून में हवाबाजी का शौक पाले हुए हैं, लेकिन हवा की तरह कहीं टिकते नहीं, बस बहते रहते हैं अपनी ही रौ में। कभी महुआ कभी हसनपुर, है न भैया कमाल के।
तेजप्रताप का साइकिल से गिरने का वीडियो 2018 का है
जानकारी के लिए बता दें कि आरजेडी नेता तेजप्रताप का साइकिल से गिरने का वीडियो 26 जुलाई 2018 का है। तेजप्रताप पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पटना में साइकिल यात्रा निकाल रहे थे। थोड़ी दूर जाने के बाद उनका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर पड़े थे।