बेतिया से शुरू हुई नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’,डिप्टी CM की गाड़ी को नहीं मिली एंट्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार, 16 जनवरी से पश्चिम चंपारण के बेतिया से अपनी बहुप्रतीक्षित ‘समृद्धि यात्रा’ की औपचारिक शुरुआत कर दी। विकास, संवाद और समीक्षा के एजेंडे के साथ शुरू हुई इस यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे, हालांकि यात्रा की शुरुआत में ही एक घटनाक्रम ने सियासी हलकों में चर्चा................

बेतिया से शुरू हुई नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’,डिप्टी CM की गाड़ी को नहीं मिली एंट्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार, 16 जनवरी से पश्चिम चंपारण के बेतिया से अपनी बहुप्रतीक्षित ‘समृद्धि यात्रा’ की औपचारिक शुरुआत कर दी। विकास, संवाद और समीक्षा के एजेंडे के साथ शुरू हुई इस यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे, हालांकि यात्रा की शुरुआत में ही एक घटनाक्रम ने सियासी हलकों में चर्चा को जन्म दे दिया।

डिप्टी CM की गाड़ी को नहीं मिली एंट्री, पैदल पहुंचे विजय सिन्हा
‘समृद्धि यात्रा’ के दौरान कार्यक्रम स्थल पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की गाड़ी को एंट्री नहीं दी गई। इसके बाद विजय सिन्हा गेट से पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। यह दृश्य मौके पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।बेतिया पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमारबाग पहुंचे, जहां उन्होंने प्रस्तावित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) का निरीक्षण किया। उद्योग विभाग की ओर से यहां करीब तीन दर्जन स्टॉल लगाए गए थे।इन स्टॉलों के माध्यम से जिले की औद्योगिक संभावनाओं, निवेश अवसरों और स्टार्टअप जोन की झलक दिखाई गई। मुख्यमंत्री ने एक-एक स्टॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली और उद्योग विस्तार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

182 करोड़ की 161 विकास योजनाओं की सौगात
कुमारबाग में निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सीधे बेतिया पहुंचे। यहां वे जिले में कुल 182 करोड़ रुपये की 161 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार और विकास को गति देना है। बेतिया में मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनसे सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद वे बड़ा रमना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए भव्य मंच तैयार किया गया है।

24 जनवरी को वैशाली में होगा पहले चरण का समापन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह ‘समृद्धि यात्रा’ पहले चरण में कुल 9 जिलों को कवर करेगी। यात्रा का समापन 24 जनवरी को वैशाली में होगा। इस दौरान सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा, नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और जनसंवाद के माध्यम से आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष फोकस रहेगा।राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह यात्रा विकास के साथ-साथ आने वाले समय के सियासी समीकरणों के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है।