जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर, आरसीपी सिंह की वापसी को लेकर बड़ा संकेत

बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेती दिख रही है। सत्ता और संगठन के गलियारों में लंबे समय से जिस नाम की चर्चा थी, वह अब सार्वजनिक संकेतों में बदलती नजर आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जनता दल (यूनाइटेड) में वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में लगे स्वागत पोस्टरों ने इस संभावित राजनीतिक....

जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर, आरसीपी सिंह की वापसी को लेकर बड़ा संकेत

बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेती दिख रही है। सत्ता और संगठन के गलियारों में लंबे समय से जिस नाम की चर्चा थी, वह अब सार्वजनिक संकेतों में बदलती नजर आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जनता दल (यूनाइटेड) में वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में लगे स्वागत पोस्टरों ने इस संभावित राजनीतिक घटनाक्रम को लगभग औपचारिकता का रंग दे दिया है।

जदयू कार्यालय के बाहर लगे स्वागत पोस्टर
पटना में जदयू कार्यालय के बाहर लगाए गए ये पोस्टर युवा नेता प्रिंस राज की ओर से लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है जदयू परिवार में वरिष्ठ नेता माननीय आरसीपी सिंह जी और बड़े भाई इंजीनियर निशांत कुमार जी का हार्दिक स्वागत है।इन पोस्टरों को आरसीपी सिंह की पार्टी में वापसी का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह कदम संगठन की सहमति के बाद ही उठाया गया है।

ललन सिंह के लौटते ही हो सकती है औपचारिक घोषणा
पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के विदेश दौरे से लौटते ही आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। संगठन स्तर पर उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच बीते कुछ समय से संवाद और तालमेल लगातार मजबूत हुआ है, जिसे इस संभावित वापसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इजराइल दौरे पर हैं ललन सिंह
फिलहाल केंद्रीय मंत्री ललन सिंह इजराइल के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वे 13 से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय समिट ‘ब्लू फूड सिक्योरिटी: सी द फ्यूचर’ में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान भारत और इजराइल के बीच मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर क्षेत्र में सहयोग को लेकर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ललन सिंह के पटना लौटते ही आरसीपी सिंह की जदयू में एंट्री पर अंतिम मुहर लग सकती है।

जदयू के भीतर विरोध के स्वर पड़े शांत
बता दें कि जदयू के अंदर आरसीपी सिंह को लेकर पहले जो विरोध के स्वर सुनाई देते थे, वे अब लगभग समाप्त हो चुके हैं। वरिष्ठ विधायक श्याम रजक ने सार्वजनिक रूप से उनका स्वागत करते हुए कहा है जदयू उनका अपना घर है, वे कभी भी लौट सकते हैं।सूत्रों का दावा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से भी उनकी वापसी को लेकर ‘नो ऑब्जेक्शन’ दे दिया गया है। यही वजह है कि जदयू कार्यालय के बाहर खुले तौर पर स्वागत वाले पोस्टर लगाए गए हैं।