मकर संक्रांति पर सियासी जमघट: नितिन नवीन के दही-चूड़ा भोज में CM नीतीश समेत NDA नेता आमंत्रित
मकर संक्रांति के पावन मौके पर बिहार की राजनीति में आज परंपरा के स्वाद के साथ सियासी गर्माहट भी चरम पर है। दही-चूड़ा की खुशबू के बीच राजधानी पटना में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नितिन नवीन आज दो स्थानों पर भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं, जिसे महज़ त्योहार नहीं बल्कि संगठनात्मक शक्ति....
मकर संक्रांति के पावन मौके पर बिहार की राजनीति में आज परंपरा के स्वाद के साथ सियासी गर्माहट भी चरम पर है। दही-चूड़ा की खुशबू के बीच राजधानी पटना में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नितिन नवीन आज दो स्थानों पर भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं, जिसे महज़ त्योहार नहीं बल्कि संगठनात्मक शक्ति-प्रदर्शन और एकजुटता का सियासी संदेश माना जा रहा है।
बीजेपी और एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
पहला दही-चूड़ा भोज पटना के न्यू क्लब में आयोजित किया गया है, जहां मीडिया कर्मियों के साथ बीजेपी और एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि यहां सिर्फ भोज ही नहीं, बल्कि आगामी चुनावी रणनीति, गठबंधन की मजबूती और राजनीतिक दिशा को लेकर अनौपचारिक बातचीत भी होगी।
दूसरा और बड़ा आयोजन नितिन नवीन अपने आवास पर दे रहे हैं
वहीं दूसरा और बड़ा आयोजन नितिन नवीन अपने आवास पर दे रहे हैं, जहां बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए दावत-ए-आम सजाई गई है। प्रदेश स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र और पटना महानगर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रण दिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस आयोजन को संगठन के मनोबल को मजबूत करने और कैडर को सियासी तौर पर रिचार्ज करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
भोज के मेन्यू में परंपरा और स्वाद का बेहतरीन संगम
वहीं भोज के मेन्यू में परंपरा और स्वाद का बेहतरीन संगम देखने को मिल रहा है—दही-चूड़ा, तिलकुट, खिचड़ी, चटनी, पापड़, रायता और मिठाई की व्यवस्था की गई है। बता दें कि नितिन नवीन हर साल मकर संक्रांति पर अपने आवास पर चूड़ा-दही और खिचड़ी का आयोजन करते रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला आयोजन होने के कारण इस बार दोनों जगहों पर इंतज़ाम खासे भव्य रखे गए हैं।
सभी मंत्री और विधायक आमंत्रित
आज के इस सियासी दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार समेत सभी मंत्री और विधायक आमंत्रित हैं। साथ ही बीजेपी के अलावा जदयू, हम और रालोमो जैसे एनडीए के घटक दलों के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है। बता दें कि मकर संक्रांति के बहाने आज पटना में सिर्फ दही-चूड़ा नहीं परोसा जा रहा, बल्कि सियासी समीकरण, संगठन की ताकत और गठबंधन की तस्वीर भी खुलकर सामने आ रही है।













