मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा आज से, पश्चिमी चंपारण से होगा पहले चरण का आगाज
बिहार में विकास की रफ्तार को जमीन पर परखने और योजनाओं की प्रगति का आकलन करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा शुक्रवार यानी आज से शुरू हो रही है। यात्रा का पहला पड़ाव पश्चिमी चंपारण के बेतिया में तय किया गया है, जहां मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा और सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं सहित जिले की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण.....
बिहार में विकास की रफ्तार को जमीन पर परखने और योजनाओं की प्रगति का आकलन करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा शुक्रवार यानी आज से शुरू हो रही है। यात्रा का पहला पड़ाव पश्चिमी चंपारण के बेतिया में तय किया गया है, जहां मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा और सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं सहित जिले की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे।
आम लोगों से सीधा संवाद
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ करेंगे। इसके बाद वे जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा होगी।मुख्यमंत्री शुक्रवार को पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और सुबह 11:30 बजे कुमारबाग औद्योगिक प्रक्षेत्र स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। बेतिया में कार्यक्रमों के बाद वे दोपहर 1:15 बजे हेलीकॉप्टर से पटना लौटेंगे।
16 से 24 जनवरी तक चलेगी पहली चरण की समृद्धि यात्रा
समृद्धि यात्रा का पहला चरण 16 जनवरी से 24 जनवरी तक निर्धारित है।शनिवार को पूर्वी चंपारण की यात्रा होगी। रविवार को वे पटना में रहेंगे। वहीं सोमवार को सीतामढ़ी एवं शिवहर, मंगलवार को गोपालगंज, बुधवार को सिवान, गुरुवार को सारण, शुक्रवार को मुजफ्फरपुर एवं शनिवार को वैशाली में यात्रा का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सरकार के विभागीय प्रधानों के अलावा जिलों में तैनात विभिन्न अधिकारियों के नाम निर्देश जारी किया है।
समीक्षा बैठक में शीर्ष अधिकारी रहेंगे मौजूद
जिले की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहेंगे। बैठक में सबसे पहले पिछली प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।गौरतलब है कि दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान कुल 430 योजनाओं की घोषणा की गई थी, जिनमें से 428 योजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने 10 दिसंबर को स्वयं इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की थी। वहीं समृद्धि यात्रा के जरिए एक बार फिर सरकार का फोकस जमीनी विकास, जवाबदेही और योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा पर साफ नजर आ रहा है।













