कल बिहार दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष, पटना में मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द, बक्सर में जनसभा को करेंगे संबोधित

विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक्टिव मोड में हैं। बिहार चुनाव से पहले प्रदेश में नेताओं के आने का दौर शुरु हो गया है। एक के बाद एक दिल्ली से वरिष्ठ नेता बिहार पहुंच रहे हैं और यहां सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं।वहीं पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया..

कल बिहार दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष, पटना में मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द, बक्सर में जनसभा को करेंगे संबोधित
Mallikarjun Kharge

विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक्टिव मोड में हैं। बिहार चुनाव से पहले प्रदेश में नेताओं के आने का दौर शुरु हो गया है। एक के बाद एक दिल्ली से वरिष्ठ नेता बिहार पहुंच रहे हैं और यहां सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं।वहीं पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है। खड़गे अब सिर्फ बक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर फीडबैक भी लेंगे। साथ ही चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

दिल्ली में मीटिंग की वजह से पटना का कार्यक्रम रद्द 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में मीटिंग की वजह से पटना का कार्यक्रम रद्द हुआ है। बक्सर के दलसागर खेल मैदान में खड़गे 'जय भीम-जय संविधान' कार्यक्रम में शामिल होंगे ।कांग्रेस बिहार चुनाव से पहले कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है।बता दें कि खड़गे दलसागर खेल मैदान में 'जय भीम-जय संविधान' कार्यक्रम में शामिल होंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे। गौरतलब हो कि कांग्रेस इस बार बिहार में पूरी सक्रियता के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। बीते तीन महीनों में राहुल गांधी तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं और अब पार्टी अध्यक्ष खुद मोर्चा संभालने आ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि खड़गे का दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने का काम करेगा और आगामी चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी को और मजबूत करेगा।

कांग्रेस अभी से ही मिशन बिहार में जुट गई 

बता दें कि  बेगूसराय में 7 अप्रैल को कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में राहुल गांधी शामिल हुए। समापन पर 11 मार्च को राजस्थान कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट पटना पहुंचे और अब खड़गे के बिहार दौरे से यह साफ है कि कांग्रेस अभी से ही मिशन बिहार में जुट गई है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए महागठबंधन की दूसरी बैठक आगामी 24 अप्रैल को पटना में होगी। इस बार यह मीटिंग कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रस्तावित है जिसमें इंडिाय ब्लॉक के कोआर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्वरू, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम सहित वाम दलों के सभी प्रतिनिधि  और मुकेश सहनी इस बैठक शामिल होंगे।