वोटर लिस्ट में महिला की उम्र 124 साल!, सियासत में बवाल, प्रशासन बोला- ‘मानवीय भूल’

बिहार के सीवान जिले में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिसवन प्रखंड के अरजानीपुर गांव की मिंता देवी को मतदाता सूची में 124 साल का बताया गया है। इस गलती ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और वोटर रिवीजन प्रक्रिया की सटीकता पर सवाल उठने लगे हैं।दरअसल मिंता देवी ने मतदाता सूची में उम्र भरते समय गलती से 24 साल की जगह 124 साल लिख दिया। जैसे ही यह त्रुटि प्रशासन के संज्ञान में आई, तुरंत ...

वोटर लिस्ट में महिला की उम्र 124 साल!, सियासत में बवाल, प्रशासन बोला- ‘मानवीय भूल’

बिहार के सीवान जिले में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिसवन प्रखंड के अरजानीपुर गांव की मिंता देवी को मतदाता सूची में 124 साल का बताया गया है। इस गलती ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और वोटर रिवीजन प्रक्रिया की सटीकता पर सवाल उठने लगे हैं।दरअसल मिंता देवी ने मतदाता सूची में उम्र भरते समय गलती से 24 साल की जगह 124 साल लिख दिया। जैसे ही यह त्रुटि प्रशासन के संज्ञान में आई, तुरंत जांच शुरू कर दी गई।

यह महज एक मानवीय भूल
वहीं सीवान के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि “यह महज एक मानवीय भूल है, इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं है। उन्होंने कहा कि मिंता देवी ने खुद फॉर्म में गलती की थी, लेकिन अब इसे सुधारने के लिए नया फॉर्म भर दिया गया है।”जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि सात दिनों के भीतर मतदाता सूची में मिंता देवी की सही उम्र दर्ज कर दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल
प्रशासन ने बताया कि इस मामले में आपत्ति दर्ज की जा चुकी है और सभी नियमों के तहत संशोधन चल रहा है। जिलाधिकारी ने अपील की कि यदि मतदाता सूची में कोई गलती मिले, तो लोग तुरंत सूचना दें और सुधार करवाएं।दूसरी ओर, विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस तरह की गलतियां चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती हैं। उनका कहना है कि अगर एक महिला की उम्र 124 साल दर्ज हो सकती है, तो संभव है अन्य जगह भी गंभीर गड़बड़ियां हों। वहीं बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर संसद परिसर में मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने 'मिंता देवी' की तस्वीर और '124 Not Out' लिखी टी-शर्ट पहनकर चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।फिलहाल, मिंता देवी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर यह घटना खूब वायरल हो रही है।