बिहार चुनाव 2025 की घोषणा के बाद एक्शन मोड में प्रशासन,हटाए जा रहे हैं सभी राजनीतिक बैनर,चुनाव की तैयारियां तेज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक घोषणा होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। और इसके साथ ही, मंगलवार सुबह से ही पटना सिटी के चौक-चौराहों, गलियों और मुख्य सड़कों पर प्रशासन की सख्ती दिखने लगी।अंचल प्रशासन ने बैनर, पोस्टर और राजनीतिक स्टिकर हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। पटना सिटी अंचल के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें प्रशासन से बैनर-पोस्टर हटाने के निर्देश मिले थे, जिसके....

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक घोषणा होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। और इसके साथ ही, मंगलवार सुबह से ही पटना सिटी के चौक-चौराहों, गलियों और मुख्य सड़कों पर प्रशासन की सख्ती दिखने लगी।अंचल प्रशासन ने बैनर, पोस्टर और राजनीतिक स्टिकर हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। पटना सिटी अंचल के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें प्रशासन से बैनर-पोस्टर हटाने के निर्देश मिले थे, जिसके आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है।
चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में हो सके
गौरतलब हो कि सोमवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया था। ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर आए हैं — तो वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गया है ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में हो सके।पटना प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी और निजी भवनों पर बिना अनुमति कोई भी बैनर या पोस्टर नहीं लगाया जा सकता।ऐसा करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। राजनीतिक दलों को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रचार में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या उल्लंघन बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मतदाताओं के लिए स्वच्छ माहौल की तैयारी
प्रशासन का कहना है कि उसका उद्देश्य साफ है हर मतदाता को एक स्वच्छ, निष्पक्ष और निर्भीक माहौल में मतदान करने का अवसर मिले।बता दें कि पटना सिटी में पुलिस और प्रशासनिक टीम लगातार गश्त कर रही है। चौक, स्टेशन और बाजार क्षेत्रों में पोस्टर हटाने और प्रचार सामग्री की निगरानी लगातार जारी है।