प्राण जाए पर वचन ना जाए..मंच से गरजे पीएम मोदी, बोले- वचन पूरा करने के बाद आया हूं,आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निकाला भड़ास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए हैं। पीएम ने सासाराम के बिक्रमगंज में करोड़ों रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बिक्रमगंज से बिहार को 48500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद खुले मंच से पीएम मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, आज उन्हें बिहार को विकास को नई गति देने का..

प्राण जाए पर वचन ना जाए..मंच से गरजे पीएम मोदी, बोले- वचन पूरा करने के बाद आया हूं,आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निकाला भड़ास
PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए हैं। पीएम ने सासाराम के बिक्रमगंज में करोड़ों रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बिक्रमगंज से बिहार को 48500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद खुले मंच से पीएम मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, आज उन्हें बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है।

पटनावासियों को बड़ी सौगात दी थी

बता दें कि पीएम मोदी ने कल यानी गुरूवार को पटनावासियों को बड़ी सौगात दी थी। उन्होंने कहा कि, आज उन्हें बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है । वहीं सासाराम के बिक्रमगंज में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सासाराम की जमकर तारीफ करते हुए कहा - सासाराम,जिसके नाम में ही राम हैं। श्रीराम की रीत है- प्राण जाए पर वचन ना जाए। इस रीति को हमने नीति बनाया और एक बार जो वचन ले लिया, उसे पूरा करके ही रहते हैं। 

अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं-पीएम

 उन्होंने कहा- पहलगाम हमले के बाद मैं बिहार आया था। बिहार की धरती से हमने ऐलान किया था कि, आतंकियों के आकाओं को बिहार की धरती से मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया था। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देने की बात कही थी। आज जब वापस बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई थमी नहीं -पीएम 

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, यह नया भारत है और यह नए भारत की शक्ति है। जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। उनके ठिकानों को हमारी सेना ने खंडहर में बदल दिया। यह तो हमारे तरकस का केवल एक ही तीर है। पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अभी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई थमी नहीं है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा।

 इससे ज्यादा अन्याय नहीं हो सकता है-पीएम

बता दें कि, अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बिहार में हो रही तमाम विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चूंक। पीएम मोदी ने जमकर आरजेडी और कांग्रेस पर भड़ास निकाला। उन्होंने कहा-  जिन लोगों ने बिहार को सबसे ज्यादा ठगा, जिनके दौर में वंचित लोगों को बिहार छोड़कर जाना पड़ा, आज वही लोग सामाजिक न्याय का झूठ बोल रहे हैं। दशकों तक आदिवासी, गरीबों के पास शौचालय नहीं था। करोड़ों लोगों के सिर पर छत तक नहीं थी। क्या कांग्रेस-RJD का यही सामाजिक न्याय था। जबकि इससे ज्यादा अन्याय नहीं हो सकता है।