तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा: 16 सितंबर को जहानाबाद से होगी शुरू,राहुल गांधी के साथ भी घूमे थे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर जनसंपर्क यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। तेजस्वी की यह ‘बिहार अधिकार यात्रा’ 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू होगी और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी।इस  यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव 10 जिलों के कई विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद करेंगे और स्थानीय मुद्दों को सामने लाएंगे। आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने शुक्रवार ..............

तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा: 16 सितंबर को जहानाबाद से होगी शुरू,राहुल गांधी के साथ भी घूमे थे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर जनसंपर्क यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। तेजस्वी की यह ‘बिहार अधिकार यात्रा’ 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू होगी और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी।इस  यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव 10 जिलों के कई विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद करेंगे और स्थानीय मुद्दों को सामने लाएंगे। आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने शुक्रवार को संबंधित जिलों के सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों और अन्य नेताओं को यात्रा में शामिल होने के लिए पत्र भेजा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि यात्रा मार्ग में से किसी एक प्रमुख स्थल पर तेजस्वी जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।

17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी 
यात्रा का विस्तृत मार्ग जहानाबाद से शुरू होकर नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर होते हुए वैशाली तक जाएगा।इससे पहले पिछले महीने तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआर) को लेकर यात्रा निकाली थी। यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में समाप्त हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने 20 जिलों में 1300 किलोमीटर का सफर किया और स्थानीय जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।वहीं राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह नई यात्रा तेजस्वी यादव को महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच सक्रिय रूप से पेश करने और वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।