गिरिराज सिंह का विवादित बयान: मुसलमानों को बताया "नमक हराम", मस्जिदों से फतवे पर मंदिरों से हुंकार की चेतावनी
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को बेगूसराय दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि “अगर मस्जिदों से फतवा जारी होगा तो मंदिरों से भी हुंकार भरेगा।”गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुस्लिम समाज सरकारी योजनाओं का लाभ तो उठाता है, लेकिन वोट देने के समय पीछे हट जाता है। उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों से पूछा जाता है कि योजनाओं का लाभ लिया तो वे ‘हां’ कहते हैं, लेकिन जब....

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को बेगूसराय दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि “अगर मस्जिदों से फतवा जारी होगा तो मंदिरों से भी हुंकार भरेगा।”गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुस्लिम समाज सरकारी योजनाओं का लाभ तो उठाता है, लेकिन वोट देने के समय पीछे हट जाता है। उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों से पूछा जाता है कि योजनाओं का लाभ लिया तो वे ‘हां’ कहते हैं, लेकिन जब कहा जाता है कि मोदी को वोट दिया तो टाल जाते हैं। वहीं क्षेत्रीय भाषा में गिरिराज सिंह ने लोगों से पूछा कि आप जिसको मदद करते हैं और बेईमान हो जाए तो उसे नमक हराम ही कहेगे ना।
फतवे पर चेतावनी
मंत्री ने आगे कहा कि “अगर मौलवी साहब मस्जिदों से फतवा जारी करेंगे, तो मंदिरों से भी हुंकार निकलेगा।”बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह मुसलमानों को लेकर पाकिस्तान भेजने जैसी टिप्पणी कर चुके हैं।गिरिराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बनाए गए एआई वीडियो का भी विरोध किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “ये लोग फ्रॉड और चरित्रहीन हैं, कांग्रेस को इस तरह का काम नहीं करना चाहिए।”
बीजेपी का बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार ऐसे वीडियो जारी कर रही है। यह “विनाश काले विपरीत बुद्धि” की निशानी है और कांग्रेस का अंत निश्चित है।राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गिरिराज सिंह पहले भी कह चुके हैं कि जो वोट नहीं देगा उसे पाकिस्तान भेज देंगे। यह बयानबाजी उनकी हताशा को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से कुछ होने वाला नहीं है, आगामी चुनाव में उनकी हार तय है।
राहुल पर बोला हमला
वहीं गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के एआई वीडियो को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने इसे महिलाओं और गरीबों का अपमान बताया है। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा, "मैं बस इतना कहूंगा कि राहुल गांधी बहुत नीचे गिर गए हैं। जैसे उन्हें अपनी मां की परवाह नहीं है, वह किसी और की मां का सम्मान कैसे कर सकते हैं?"