राहुल गांधी "फूले" फिल्म देखकर बोले-अच्छी मूवी थी, दरभंगा DM ने कहा-कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए चार सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पटना के सिटी सेंटर मॉल में   "फूले" मूवी देखे। दो घंटे नौ मिनट की  यह मूवी समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4.54 बजे थिएटर से बाहर...

राहुल गांधी "फूले" फिल्म देखकर बोले-अच्छी मूवी थी,  दरभंगा DM ने कहा-कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
Rahul Gandhi

दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए चार सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पटना के सिटी सेंटर मॉल में   "फूले" मूवी देखे। दो घंटे नौ मिनट की  यह मूवी समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4.54 बजे थिएटर से बाहर निकले और कहा कि मूवी अच्छी थी। राहुल पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।

'फुले' मूवी के शो के लिए स्पेशल पास बांटे गए

बता दें कि 'फुले' मूवी के शो के लिए स्पेशल पास बांटे गए हैं। इसमें राहुल गांधी की फोटो लगी है और उन्हें 'सामाजिक न्याय के नायक' बताया गया है। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की फोटो भी है। दरअसल थिएटर में कांग्रेस के कुछ सीनियर लीडर्स के अलावा बाकी नेताओं को एंट्री नहीं दी गई। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे। वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया।

राहुल का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया

बता दें कि NSUI के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राहुल का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर की तस्वीर भी लहराई। राहुल कार्यक्रम स्थल पर 15 मिनट रुके। दरभंगा में राहुल ने कहा कि '24 घंटे अत्याचार हो रहा है। आपके खिलाफ पेपर लीक हो रहा है। आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने 3 मांगे भी कीं। उन्होंने कहा- 'देश में सही से जातीय जनगणना हो। प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दलित, ओबीसी और आदिवासी को आरक्षण का लाभ मिले। दलितों, आदिवासियों को उनके हक का पैसा मिल।'वहीं दरभंगा DM राजीव रौशन ने कहा है कि CRPC की धारा 163 का उल्लंघन करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।