बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आग,दरवाजा तोड़कर कॉफ्रेंस हॉल में घुसे दमकलकर्मी
राजधानी पटना में राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने कमरे से धुआं निकलते देखा तो अफरा-तफरी मच गई।सभी को तुरंत बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कॉन्फ्रेंस हॉल का दरवाजा तोड़कर दमकल के कर्मी अंदर घुसे। आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया था। कड़ी ....

राजधानी पटना में राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने कमरे से धुआं निकलते देखा तो अफरा-तफरी मच गई।सभी को तुरंत बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कॉन्फ्रेंस हॉल का दरवाजा तोड़कर दमकल के कर्मी अंदर घुसे। आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पटना में निर्वाचन आयोग का कार्यालय बिहार विधनसभा के पास ही मौजूद है। यह इलाका काफी वीवीआईपी इलाका माना जाता है।ऐसे में यहां आग लगने की खबर सुनते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए।
जान की हानि नहीं हुई
बता दें कि अगलगी की घटना में तीन एसी, 9 पंखा और सर्वर सेट जलकर राख हो गए। कॉन्फ्रेंस हॉल में मतदान स्थलों का निगरानी के लिए सर्वर रूम बनाया गया था। पूरा सर्वर सेट आग में सहीत कई कुर्सियां भी आग की चपेट में आ गईं। राहत की बात है कि जान की हानि नहीं हुई। वहीं स्टेट फायर ऑफिसर विशाल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। बिजली के उपकरण कॉफ्रेंस हॉल में ज्यादा थे। आग की चपेट में आकर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान आए। विशाल कुमार ने बताया कि कॉफ्रेंस हॉल बंद होने के बावजूद आग लगी है। बिजली के चालू होने को भी जांचा जा रहा है।अगलगी की घटना को तमाम पहलुओं से देखा जा रहा है।