RJD विधायक मुकेश रौशन की गाड़ी को अनियंत्रित कार ने मारी जोरदार टक्कर, महुआ MLA हादसे में हुए घायल

बिहार में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, यह एक गंभीर समस्या है। इसी कड़ी में एक खबर आ रही है जहां एक अनियंत्रित कार ने महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में आरजेडी विधायक मुकेश रौशन घायल हो गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घायल विधायक को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल...

RJD विधायक मुकेश रौशन की गाड़ी को अनियंत्रित कार ने मारी जोरदार टक्कर, महुआ MLA हादसे में हुए घायल

बिहार में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, यह एक गंभीर समस्या है। इसी कड़ी में एक खबर आ रही है जहां एक अनियंत्रित कार ने महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में आरजेडी विधायक मुकेश रौशन घायल हो गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घायल विधायक को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। उन्हें पीठ में चोट लगी है, लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। 

मुकेश रौशन पटना से हाजीपुर आ रहे थे

बता दें कि घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और सेतु पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक डॉ. मुकेश रोशन गुरुवार को पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 30 के पास पहुंचा, तभी एक अनियंत्रित कार ने पीछे से उनके वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विधायक की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल लाया गया। 

पुलिस पूछताछ कर रही है

बता दें कि घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। राजद विधायक मुकेश रौशनन ने बताया कि वे पटना से हाजीपुर आ रहे थे तभी गाड़ी को टक्कर लगी, जिससे वे घायल हो गए। गंगा ब्रिज थाना के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार ड्राइवर को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने एक बार फिर से महात्मा गांधी सेतु पर बढ़ते ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से यह मांग की जा रही है कि पुल पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें।