सीएम नीतीश ने स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का किया उद्घाटन, 440 मीटर लंबा अंडरग्राउंड सबवे, रेस्टोरेंट-एटीएम और शॉपिंग स्पेस भी उपलब्ध

बिहार को आज पहली स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब मिल गया है। CM नीतीश कुमार ने शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे इसका उद्घाटन किया। अब पटना जंक्शन क्षेत्र में लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर तक का न्यू मार्केट इलाका, जहां पिक आवर में गाड़ियां रेंगती रहती थीं, अब स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट ..

सीएम नीतीश ने स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का किया उद्घाटन,  440 मीटर लंबा अंडरग्राउंड सबवे, रेस्टोरेंट-एटीएम और शॉपिंग स्पेस भी उपलब्ध
CM NITISH

बिहार को आज पहली स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब मिल गया है। CM नीतीश कुमार ने शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे इसका उद्घाटन किया। अब पटना जंक्शन क्षेत्र में लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर तक का न्यू मार्केट इलाका, जहां पिक आवर में गाड़ियां रेंगती रहती थीं, अब स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट से सुगम हो जाएगा। 

रेस्टोरेंट, एटीएम और शॉपिंग स्पेस भी उपलब्ध

बता दें कि जंक्शन के पास अब तक पार्किंग की पर्याप्त सुविधा नहीं थी और जीपीओ गोलंबर के पास स्थित बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड के कारण लोगों को स्टेशन आने-जाने में कठिनाई होती थी। अब उद्घाटन के बाद जंक्शन से खुलने वाली बसों की पार्किंग इसी स्थान पर की जाएगी। साथ ही ऑटो की सुव्यवस्थित व्यवस्था भी यहीं होगी। हालांकि, आम लोगों के लिए इसका उपयोग 18 मई से शुरू होगा। पटना जंक्शन के सामने 440 मीटर लंबा अंडरग्राउंड सबवे और उसके ऊपर तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की गई है। इसमें रेस्टोरेंट, एटीएम और शॉपिंग स्पेस भी उपलब्ध हैं।

 225 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार इस प्रोजेक्ट के तहत ग्राउंड फ्लोर पर 32 इलेक्ट्रिक बसों की पार्किंग के लिए विशेष ट्रायंगल स्पेस बनाया गया है। ऊपरी तीन मंजिलों में 225 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है और बाइक पार्किंग के लिए अलग प्रस्ताव पर काम हो रहा है। रॉटरी पार्किंग की व्यवस्था के तहत जल्द यहां बाइक भी पार्क की जा सकेगी। पटना के पहले स्मार्ट टनल को पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। पूरे टनल में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया गया है, जो यात्रियों को गर्मी और उमस से राहत देगा। 

सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं

वहीं टनल को पूरी तरह मॉनिटर करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मल्टी मॉडल हब में एंट्री और एग्जिट के लिए 8 गेट बनाए गए हैं। जीपीओ के साइड से 4 गेट से एंट्री होगी और स्टेशन के न्यू मार्केट एरिया के साइड से एग्जिट के लिए 4 गेट बनाए गए हैं। हर गेट पर बूम लगाया गया है। यहां जांच और प्रॉपर एंट्री-एग्जिट के साथ ही यहां से गाड़ियां आएगी और जाएगी।