भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए का किया ऐलान,बिहार के तीन खिलाड़ी ईशान, मुकेश और आकाशदीप के नाम शामिल
BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए का ऐलान किया है। इसमें पहली बार बिहार के तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल है। को टीम का हिस्सा बनाया गया है। ईशान किशन जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं ईशान किशन के अलावा आकाश दीप और मुकेश कुमार इस टीम का हिस्सा हैं। इंडिया ए ...

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए का ऐलान किया है। इसमें पहली बार बिहार के तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ईशान किशन को टीम का हिस्सा बनाया गया है। ईशान किशन जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं ईशान किशन के अलावा आकाश दीप और मुकेश कुमार इस टीम का हिस्सा हैं। इंडिया ए का पहला मैच 30 मई से 2 जून और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक खेला जाएगा।
C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ दिए जाते हैं
बता दें कि पिछले महीने ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बिहार के इन तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। ईशान किशन, आकाश दीप और मुकेश कुमार को ग्रेड C में रखा गया था। C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। गौरतलब हो कि ईशान ने IPL के अपने पहले मैच में 106 रन की पारी खेलकर वापसी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। जबकि आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए थे। 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पहली बार मुकेश कुमार को टीम इंडिया में मौका मिला था। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया है।
ईशान ने BCCI की बात को अनसुना कर दिया था
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ईशान को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से बाहर किया गया था। ईशान मानसिक थकान की बात कहकर साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद से टीम में शामिल नहीं हुए थे। उसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी उपलब्ध नहीं रहे थे। ईशान ने 2023 में हुए रणजी मैच में झारखंड टीम से नहीं खेला था, वहीं अगले सीजन में भी वह अपने टीम के साथ खेलते नहीं दिखे। BCCI ने घरेलू क्रिकेट न खेलने पर गंभीर कार्रवाई की भी हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद ईशान ने BCCI की बात को अनसुना कर दिया था