पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा, वालीबॉल में जवाहर हाईस्कूल की जीत, अन्य खेलों में दिखा कड़ा मुकाबला

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा, वालीबॉल में जवाहर हाईस्कूल की जीत, अन्य खेलों में दिखा कड़ा मुकाबला

PURNEA : पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 जो हर साल पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित की जाती है. इसका शुभारंभ हो चुका है. पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल के प्राचार्य सिस्टर बंदिता, सेंट मोसेस स्कूल के प्राचार्य, डी ए भी स्कूल के शिक्षक पटनायक एवं सेना, पुलिस सेवा में जानें वाले युवाओं को प्रशिक्षित करने वाले  मूली मनोहर और नेत्र रोगी विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉ राजन आनंद को पौधा,शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.

पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने वॉलीबॉल बालक वर्ग जिला स्कूल बनाम जवाहर हाई स्कूल गुलाब बाग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत शुभारंभ किया. वही, खेलों की बात करें तो समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि, वॉलीबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता जवाहर  हाई स्कूल गुलाब बाग ने जिला स्कूल पूर्णिया को 2-0 से हराया.

 

वहीं, वालीबॉल बालक वर्ग में सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल ने उस लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया. वालीबॉल बालिका वर्ग में सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल ने उस लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-1 से हराया. जबकि  बास्केटबॉल बालक वर्ग में सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल ने उर्स लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल को 25-05 हराया. बास्केटबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में उर्स लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल को 11-02 से हराया.

वही, अंडर-13 बालिका वर्ग में मेधा  पांडेय ने विधि जयपुरिया 15-09,16-15,18-16  से हराया. 17 बैडमिंटन बालिका वर्ग में मौक्षदा ने जेवा एजाज को 15-08,15-11 से हराया. अंडर -17 बालक वर्ग प्रतियोगिता में हिमांशु कुमार बनाम हिमांशु के बीच मुकाबला खेला. हिमांशु कुमार ने 15-03,15-07 से जीता.

REPORT - KUMAR DEVANSHU