पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 : 22 सितंबर को शुभारंभ, कई वशिष्ट अतिथि होंगे शामिल 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 : 22 सितंबर को शुभारंभ, कई वशिष्ट अतिथि होंगे शामिल 

PURNEA : बिहार के पूर्णिया में हर साल पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन से सीमांचल के आसपास के युवा खिलाड़ियों को एक सुनहरा मौका पनोरमा ग्रुप के द्वारा दिया जाता है. इस बार भी पनोरमा ग्रुप के द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का आयोजन 22 सितंबर को दोपहर 3:30 पर शुभारंभ, मनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कंपलेक्स आई होम्स पूर्णिया में होने जा रहा है.

 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में प्रथम चरण में बैडमिंट, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए टाई सीट बनाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए आवश्यक बैठक बुलाई गई है. बैठक में विभिन्न खेलों के पदाधिकारी, कमेटी सदस्य, खेल प्रशिक्षक, मैच रेफरी एवं खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. आपको बता दे, भव्य उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर विभा कुमारी अति विशिष्ट अतिथि डेजी रानी जिला खेल पदाधिकारी होगी. हरिओम झा ने बताया कि, मुख्य अतिथि महापौर एवं अति विशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी कलेक्टर के द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा.

 

इस अवसर पर सभी खेल प्रेमियों की गरिमाई उपस्थिति अति आवश्यक है. टाई सीट ड्रॉ के माध्यम से अगले तीन मैचों के लिए दिनांक 21 सितंबर दोपहर  11 बजे पनोरमा कार्पोरेट कार्यालय नियर जिला स्कूल रोड पूर्णिया से निकल जाएगा. पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा के द्वारा हर साल पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन का आयोजन किया जाता है. उनका मानना है कि, युवा पढ़े भी और खेल भी. हर साल पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन का आयोजन कर युवा खिलाड़ियों को एक सुनहरा मौका देने का कोशिश पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा के द्वारा की जाती है. 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सभी खेलों के विवरण कुछ इस प्रकार है - 

प्रथम चरण - बैडमिंटन प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, बास्केटबॉल प्रतियोगिता 
द्वितीय चरण - टेबल टेनिस प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता
तृतीये चरण - कुश्ती प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता 
चौथे चरण - साइकिलिंग प्रतियोगिता, हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता
पांचवा चरण - एथलीट्स प्रतियोगिता
छठा चरण - फुटबॉल प्रतियोगिता,
सातवां चरण - क्रिकेट प्रतियोगिता

इन सभी विधाओं में खेल का आयोजन किया जाएगा और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU