पटना में तेज रफ्तार कार ने पिकअप में मारी जोरदार टक्कर, कार का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त, दो युवक गंभीर हालत में PMCH में एडमिट
पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट पुल पर शुक्रवार रात हाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पुल किनारे खड़ी पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आलमगंज थाने को दी...

पटना में तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। इन दुर्घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं तो कई लोगों को मृत्यु का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। इसी कड़ी में पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट पुल पर तेज रफ्तार कार ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी है।
कार का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
बता दें कि राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट पुल पर शुक्रवार रात हाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पुल किनारे खड़ी पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आलमगंज थाने को दी।
गायघाट पुल पर यातायात बाधित रहा
आलमगंज थाने के सब इंस्पेक्टर शंकर राम ने बताया कि पिकअप खराब होने के कारण पुल किनारे खड़ी थी। मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायल युवकों को PMCH में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।बता दें कि पुलिस अभी तक घायलों की पहचान नहीं कर पाई है। वहीं घटना के बाद गायघाट पुल पर यातायात बाधित रहा। आलमगंज और ट्रैफिक थाने की पुलिस ने मिलकर ट्रैफिक संभाला।