बिहार के भागलपुर में एक और पुल ने लिया जलसमाधि, 2 साल पहले हुआ था निर्माण 

बिहार के भागलपुर में एक और पुल ने लिया जलसमाधि, 2 साल पहले हुआ था निर्माण 

BHAGALPUR : बिहार में मानों पुल गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बिहार के कई जिले में पुल गिर रहे हैं. इसी बीच बिहार के भागलपुर से खबर सामने आ रही है. जहां भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बाबूपुर बाखरपुर पूर्वी पंचायत के बीच का पुल टूट गया है, जिससे आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो चुका है. बताया जा रहा है कि, 2 साल पहले जी पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित यह पुल देर रात ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण बड़ी आबादी प्रभावित हो गयी है.

इस पुल के जलसमाधि लेने के बाद 5 पंचायत की आबादी का अब प्रखंड मुख्यालय और बाजार से इनका संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है. वहीं, पुल टूटने के बाद ग्रामीण तो मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन, जिला प्रशासन के अधिकारी अभी तक इसे देखने तक नहीं पहुंचे हैं. वहीं पुल टूटने के कारण लगभग 1 लाख की आबादी प्रखंड मुख्यालय और बाजार से इसका संपर्क टूट चुका है.

वही, पुल कल गिर जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. वह लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर पानी के बीच से आवागमन कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनका कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मांग की है कि, जल्द ही उन्हें एक वैकल्पिक रास्ता दिया जाए, लेकिन जिस तरीके से गंगा के जल स्तर का वृद्धि लगातार हो रहा है. उसे भागलपुर समेत 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU