पटना से औरंगाबाद जा रही सवारी बस में नारियल लदे ट्रक ने मारी टक्कर,10 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

पटना से औरंगाबाद जा रही एक सवारी बस मंगलवार को नौबतपुर के वादीपुर इलाके में हादसे का शिकार हो गई। बस की सीधी टक्कर एक नारियल लदे ट्रक से हो गई, जो उत्तर प्रदेश से आ रहा था।हादसे में 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पटना एम्स रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज नौबतपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है।घटना में सुहानी कुमारी, सोनी....

पटना से औरंगाबाद जा रही सवारी बस में नारियल लदे ट्रक ने मारी टक्कर,10 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

पटना से औरंगाबाद जा रही एक सवारी बस मंगलवार को नौबतपुर के वादीपुर इलाके में हादसे का शिकार हो गई। बस की सीधी टक्कर एक नारियल लदे ट्रक से हो गई, जो उत्तर प्रदेश से आ रहा था।हादसे में 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पटना एम्स रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज नौबतपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है।घटना में सुहानी कुमारी, सोनी कुमारी, नीरज कुमार, अक्षय कुमार और प्रेम कुमार को नाक पर गंभीर चोटें आईं। कृष्णावती देवी, शशि कुमार सुधाकर, नीलम देवी और रेखा देवी को कमर में चोटें लगीं। शेष 6 घायलों का इलाज नौबतपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

बस और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे
घायल यात्री शशि कुमार सुधाकर ने बताया कि वे पटना से अरवल के लिए बस में सवार थे। जैसे ही बस वादीपुर मुख्य मार्ग पर पहुंची, सामने से तेज गति से आ रहे नारियल लदे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।वहीं, नीलम देवी ने बताया कि टक्कर के बाद बस सीधे जाकर सड़क किनारे सीमेंट के पिलर से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30-35 यात्री सवार थे।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।टक्कर के तुरंत बाद बस और ट्रक चालक दोनों मौके से फरार हो गए।सूचना मिलने पर नौबतपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।