पटना में पहली बार ट्रैफिक रुट का किया गया सर्वे, रिपोर्ट आई तो चौंक गए लोग...,ट्रैफिक SP बोले- कोलकाता-चेन्नई से स्थिति बेहतर

बिहार की राजधानी पटना में पहली बार ट्रैफिक रुट का सर्वे किया गया है। जिसमें शहर की सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार और जाम की स्थिति का आकलन किया गया। इस सर्वे से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वे में सामने आया है कि पटना में किसी आम यात्री को 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 25 मिनट 12 सेकंड का समय लगता है। सर्वे के बाद..

पटना में पहली बार ट्रैफिक रुट का किया गया सर्वे, रिपोर्ट आई तो चौंक गए लोग...,ट्रैफिक SP बोले- कोलकाता-चेन्नई से स्थिति बेहतर

पटना यातायात पुलिस के द्वारा कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस (एन०सी०सी० उड़ान) की मदद से पटना जिला की यातायात व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण सर्वे करवाया गया है। आज के डिजिटल युग में डाटा ऐनालिटिक्स का महत्व बढ़ चुका है। इस सर्वे में भी डाटा आधारित परिणामों को प्राथमिकता दी गयी, जो यातायात नीतियों के प्रभावी निर्माण में मदद करेगा। यह साक्ष्य आधारित सर्वे है, जिसमें यातायात की वास्तविक स्थिति का गहराई से विश्लेषण किया गया है। वहीं  पटना में हुए सर्वे से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वे में सामने आया है कि पटना में किसी आम यात्री को 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 25 मिनट 12 सेकंड का समय लगता है। सर्वे के बाद ट्रैफिक एसपी ने इसको लेकर जानकारी दी। 

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया ..

जानकारी अनुसार यह सर्वे 31 मार्च से 10 अप्रैल तक किया गया और इंटरनेशनल टॉम टॉम ट्रैफिक रिपोर्ट के मापदंडों के आधार पर तैयार किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि यह सर्वे ट्रैफिक पुलिस और कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस (एनसीसी उड़ान) की मदद से कराया गया, ताकि जाम की सही स्थिति को समझा जा सके और भविष्य की योजनाओं में इसका उपयोग किया जा सके। बता दें कि सर्वे के अनुसार, राजधानी में 10  किलोमीटर सफर करने में औसतन 25 मिनट लगते हैं। यानी वाहन की औसतन रफ्तार 24 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह रफ्तार कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े महानगरों से बेहतर है, हालांकि दिल्ली से थोड़ी कम है।

ट्रैफिक की स्थिति को मापा गया

वहीं  ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सर्वे के दौरान सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक लगातार ट्रैफिक की स्थिति को मापा गया। इसके लिए दो प्रमुख स्थानों डाकबंगला चौराहा और सगुना मोड़ को केंद्र बनाकर ट्रैफिक रूट का आकलन किया गया। डाकबंगला से 33 और सगुना मोड़ से 7 प्रमुख रूटों पर ट्रैफिक की गति और भीड़भाड़ की जांच की गई। सर्वे में पटना जंक्शन, दानापुर जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बिहार म्यूजियम, गोलघर, बापू टावर, पटना साहिब, पटना एयरपोर्ट और प्रमुख अस्पताल जैसे IGIMS, PMCH, NMCH, AIIMS समेत कुल 40 मुख्य स्थलों को शामिल किया गया।

पटना में पहली बार ट्रैफिक रुटों का सर्वे 

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि इस सर्वे से मिले आंकड़े भविष्य में शहर के ट्रैफिक प्रबंधन और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की दिशा में उपयोगी साबित होंगे। साथ ही, लोगों को बेहतर ट्रैफिक सुविधा देने की दिशा में यह एक अहम कदम है। बता दें कि पटना में पहली बार ट्रैफिक रुटों का सर्वे किया गया है। सर्वे में बताया गया कि कोलकाता में 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 35 मिनट, चेन्नई में 30 मिनट और दिल्ली में 23 मिनट लगते हैं। इस लिहाज से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था तुलनात्मक रूप से ज्यादा संतुलित और बेहतर है।