सोशल मीडिया पर शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड वायरल, दुल्हन ने खुद को टीआरई-4 का बताया आवेदक

बिहार में इन दिनों एक अनोखा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह ने सभी को चौंका दिया है।शादी के कार्ड आमतौर पर मेहमानों को शादी की ज़रूरी जानकारी देने के लिए बनाए जाते हैं, जैसे दूल्हा-दुल्हन के नाम, तारीख, समय और जगह लेकिन हाल ही में एक ऐसा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर...

सोशल मीडिया पर शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड वायरल, दुल्हन ने खुद को टीआरई-4 का बताया आवेदक

बिहार में इन दिनों एक अनोखा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह ने सभी को चौंका दिया है।शादी के कार्ड आमतौर पर मेहमानों को शादी की ज़रूरी जानकारी देने के लिए बनाए जाते हैं, जैसे दूल्हा-दुल्हन के नाम, तारीख, समय और जगह लेकिन हाल ही में एक ऐसा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहें हैं। दरअसल इस वायरल कार्ड पर पारंपरिक सोच से हटकर कुछ ऐसा लिखा गया है जो मजाक का विषय बन गया। इस कार्ड को देखकर ऐसा लग रहा है कि  रेस्यूमे स्टाइल इनविटेशन का नया ट्रेंड शुरू हो गया है।

टीआरई-4 अभ्यर्थी

बता दें कि इस कार्ड में तो शादी की सारी जरूरी बातें लिखी हैं, लेकिन जो बात सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रही है, वो है दूल्हे-दुल्हने को लेकर खास जानकारी। दरअसल, वायरल हो रहे कार्ड पर दुल्हन के नाम के साथ लिखा गया है, ‘टीआरई-4 अभ्यर्थी’, यानी वह अभी शिक्षक नहीं बनी है, बल्कि शिक्षक भर्ती की परीक्षा की अभ्यर्थी है। वहीं लड़के के नाम के नीचे लिखा गया है- “अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड”। इससे यह नहीं पता चलता है कि वह कहां और किस कंपनी में कार्यरत है।

मनोरंजन का एक नया जरिया 

बता दें कि कार्ड में तिथि और अन्य विवरण जैसे- 6 मई को मटकोर और मेहंदी, तथा 7 मई को शादी – बिल्कुल स्पष्ट और पारंपरिक ढंग से दिए गए हैं। इससे यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि यह कार्ड मजाक के तौर पर बनाया गया है या वास्तव में वास्तविक निमंत्रण है।  सोशल मीडिया पर इस कार्ड ने लोगों को मनोरंजन का एक नया जरिया दे दिया है। जहां कुछ लोग इसे हंसी में ले रहे हैं, वहीं कुछ इसे बेरोजगारी और सामाजिक दबाव का संकेत भी मान रहे हैं। 

"बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड" 

दरअसल यह पहली बार नहीं है जब कोई शादी का कार्ड अपनी अनूठी शैली या जानकारी के चलते वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई शादी कार्ड अपनी डिजाइन, भाषा या हास्यास्पद सूचनाओं के लिए चर्चा में रह चुके हैं। वहीं कुछ समय पहले ही बिहार के एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड पर नाम के साथ "बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड" लिखवा था। कार्ड पर उनके नाम के नीचे अंग्रेजी में ‘Physical Qualified’ शब्द बड़े गर्व के साथ छापे गए थे।