पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े फोर्ड हॉस्पिटल के कर्मी के सीने में मारी गोली, घटनास्थल से 5 खोखे बरामद
बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। राज्य भर से आए दिन हत्या, लूट और गोलीबारी की घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी से है जहां अपराधियों ने पटना के फोर्ड हॉस्पिटल के कर्मी अमित कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर सनसनी...

बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। राज्य भर से आए दिन हत्या, लूट और गोलीबारी की घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी से है जहां अपराधियों ने पटना के फोर्ड हॉस्पिटल के कर्मी अमित कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी।
गोली मारकर हत्या
दरअसल पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पटना के फोर्ड हॉस्पिटल के कर्मी अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने अमित के सीने में गोली मारी है। वो फोर्ड हॉस्पिटल में बिलिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कार शो रूम के पास की है। बताया जा रहा है कि 5 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है। घटनास्थल पर 5 खोखे गिरे हैं। पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
FSL टीम को बुलाया गया है
इस मामले में पूर्वी, SP डॉ. के राम दास पूरी ने कहा कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दशरथ मोड़ पर घटना हुई है। बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही है। दरअसल, पुलिस को एक शख्स की गोली मारने की सूचना मिली थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी। मौके से 5 खोखा बरामद किया गया है। FSL टीम को बुलाया गया है। तकनीकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
अस्पताल में इलाज के दौरान अमित की मौत
वहीं अमित कुमार के सहकर्मी धर्मेन्द्र ने बताया कि अमित फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी थी। अकेले बाइक से आ रहे थे। 2 महीने पहले शादी हुई थी। दशरथा मोड़ के पास से क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान घेरकर उन्हें गोली मारी गई है। बहुत ही अच्छे स्वभाव के थे। किसी से कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं था। अस्पताल में इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई।