पुलिस को ICICI इंश्योरेंस मैनेजर अभिषेक वरुण का शव और स्कूटी निकालने में लगे 10 घंटे,जुगाड़ लगाए हुए दिखे 4 पुलिसकर्मी

पटना के बेउर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुरा गांव में मंगलवार सुबह एक सूखे कुएं से ICICI लोम्बार्ड इंश्योरेंस के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बरामद किया गया। शव के साथ ही उनकी स्कूटी भी कुएं से मिली है। दोनों को बाहर निकालने में पुलिस को करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।सीढ़ी लगा कर शव को बाहर निकाला गया। वहीं पुलिसकर्मियों को स्कूटी को कुएं से सड़क तक ले जाने में बांस का सहारा लेना पड़ा। दो पुलिसकर्मी बांस को...

पुलिस को ICICI इंश्योरेंस मैनेजर अभिषेक वरुण का शव और स्कूटी निकालने में लगे 10 घंटे,जुगाड़ लगाए हुए दिखे 4 पुलिसकर्मी

पटना के बेउर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुरा गांव में मंगलवार सुबह एक सूखे कुएं से ICICI लोम्बार्ड इंश्योरेंस के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बरामद किया गया। शव के साथ ही उनकी स्कूटी भी कुएं से मिली है। दोनों को बाहर निकालने में पुलिस को करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।सीढ़ी लगा कर शव को बाहर निकाला गया। वहीं पुलिसकर्मियों को स्कूटी को कुएं से सड़क तक ले जाने में बांस का सहारा लेना पड़ा। दो पुलिसकर्मी बांस को खींचते नजर आए। जबकि, दो पुलिसकर्मी स्कूटी को धक्का दे रहे थे।

पक्की सड़क की दूरी करीब 200 मीटर
बता दें कि घटनास्थल से पक्की सड़क की दूरी करीब 200 मीटर है।वहीं घटनास्थल से सड़क पर जाने के लिए पगडंडी तेज बारिश के कारण पूरी तरह गीली हो गई थी। पुलिस पदाधिकारी की वर्दी में भी पूरी तरह से मिट्टी लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की ओर से ट्रैक्टर की व्यवस्था की जाती तो इतनी दिक्कतें नहीं होती।जानकारी के लिए बता दें कि पटना के कंकड़बाग निवासी और ICICI लोंबार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक दोस्त के शादी के सालगिरह में गए थे। उनकी पत्नी और बच्चे देर रात वापस लौट आए थे।अभिषेक वरुण का कोई सुराग नहीं मिला था। मंगलवार की सुबह अभिषेक वरुण का शव और उनकी स्कूटी बेउर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में बीच खेत स्थित एक सूखे पड़े कुएं में देखा गया था।