बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, महिला दारोगा पर हुआ तीर-धनुष से हमला, चल रहा है इलाज
ARRIYA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन उनके राज्य में महिला पुलिस सुरक्षित नहीं है. एक खबर बिहार के अररिया से सामने आ रहा है. जहां जमीनी विवाद को सुलझाने गए पुलिस टीम पर ही सामाजिक तत्वों ने तीर-धनुष से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला दारोगा के चेहरे में तीर धंस गया. जिसका इलाज चल रहा है.
यह घटना अररिया के जोकीहाट के महलगांव थाना के पोखरिया गांव की है. जहां पुलिस को यह सूचना मिली थी कि, कुछ असामाजिक तत्व जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंच गए. तभी भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर तीर-धनुष से हमला कर दिया. इसी दौरान मौके पर मौजूद थाना की दारोगा नुसरत प्रवीण के चेहरे में तीर जाकर धंस गया. आनन-फानन में महिला दारोगा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है.
वही, जैसे ही इस घटना की सूचना जिला के एसपी को हुई तो एसपी अमित रंजन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस टीम पर तीर-धनुष से हमला किया गया है. जिसमे महिला दारोगा के चेहरे में तीर धंस गया. जिसका इलाज चल रहा है. अभी हालात सामान्य है. वही, आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU