पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या,चिराग पासवान ने जताई चिंता,बोले- पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे
केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान ने चिंता जताते हुए कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी.....

पटना में गुरुवार को सरेआम पारस अस्पताल के ICU में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस हॉस्पिटल में हुई। बताया गया कि बेऊर जेल से इलाज के लिए लाए गए उम्रकैद के कैदी चंदन मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 5 अपराधी सीधे ICU में घुसे और उसे गोली मार दी।वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पांच की संख्या में आए थे, जो अस्पताल में घुसे और महज 30 सेकंड में हत्या कर फरार हो गए।
चिराग पासवान ने जताई चिंता
वहीं इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। इस घटना पर केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान ने चिंता जताते हुए कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी।
हत्यारों की तलाश में छापेमारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड में शामिल शूटर फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है। उस पर हत्या, आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। पटना के बॉर्डर इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है और हत्यारों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।बताया जा रहा कि अपराधियों ने चंदन को शूट करने का वीडियो भी बनाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।